वीरेन्द्र सहवाग के घर पर हुआ हमला, वीरू ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी 1

विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. जिसके कारण ही लोग अपने घरो में ही रहकर समय बिता रहे हैं. हालाँकि मुसीबतों का यही पर अंत नहीं हो रहा है. अब पूर्व भारतीय दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के घर पर अब टिड्डियो के दल ने हमला कर दिया है, जिसके वीडियो खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.

वीरेन्द्र सहवाग के घर पर हुआ टिड्डियो का हमला

वीरेन्द्र सहवाग

Advertisment
Advertisment

भारत में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. हालाँकि उसके अभी खत्म होने से पहले ही एक और मुसीबत ने घेर लिया है. भारत के कई राज्यों में टिड्डियो का हमला हो रहा है. अब इन टिड्डियो के दल ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग के घर पर भी हमला कर दिया. हजारों लाखों की संख्या में टिड्डी सहवाग के घर के ऊपर उड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

जिसका वीडियो खुद खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर भी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘टिड्डयों का हमला, सीधे घर के ऊपर, #हमला.’ आपको बता दें की इन टिड्डियो के हमले से ही कई राज्यों में किसानो का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. जिसके कारण अब इससे खतरा भी बढ़ता जा रहा है.

फैन्स से दिया वीरेन्द्र सहवाग को सुरक्षित रहने का मन्त्र

वीरेन्द्र सहवाग के घर पर हुआ हमला, वीरू ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी 2

जैसे ही सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वीरेन्द्र सहवाग ने पोस्ट किया तो उन्हें फैन्स के कई सलाह आने लगे. एक फैन्स ने सलाह देते हुए कहा की सर आप अपना बल्ला ऊपर कर दीजिये ये सब यहाँ से चली जाएगी. जबकि एक दूसरे फैन ने उन्हें वीडियो बनाने के बजाय घर के अंदर रहने की सलाह दिया है.

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें की राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में टिड्डियो के दल का हमला अब बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर अब सरकार को जागरूक होना होगा और इस समस्या को दूर करने के लिए कदम बढ़ाना होगा. जिससे किसानों को बचाया जा सके. हालाँकि अब दिल्ली सरकार ने भी हाईअलर्ट घोषित कर दिया है.

https://www.instagram.com/p/CB7ejNPAJtJ/?utm_source=ig_web_copy_link

चीन के खिलाफ भी बोले थे वीरेन्द्र सहवाग

वसीम जाफर

मौजूदा समय में भारत और चीन के बॉर्डर की स्थिति को देखते हुए पूर्व भारतीय टीम के दिग्गज वीरेन्द्र सहवाग ने शहीदों को याद करते हुए कहा था कि

” कर्नल संतोष बाबू के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं जिन्होंने गलवान घाटी में सर्वोच्च बलिदान दिया. इस समय जब दुनिया गंभीर महामारी से निपट रही है, अब ये हरकतें हो रही है. मुझे उम्मीद है कि चीनी सुधर जाएं.”