Virender Sehwag On David Miller And Hardik Pandya
Virender Sehwag On David Miller And Hardik Pandya

Virender Sehwag: आईपीएल 2022 का सफर अब प्लेऑफ तक पहुंच चुका है. आईपीएल के 15वें सीजन के पहले क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. दोनों टीमों ने लीग स्टेज मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. जहां लीग स्टेज के 14 मुकाबलों में गुजरात टाइटंस ने 10 मुकाबले जीते वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 9 मुकाबलों में मारी बाजी है. दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर बरक़रार हैं. वहीं, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने हाल ही गुजरात टाइटंस की बेंच स्ट्रेंथ को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Virender Sehwag ने बताई गुजरात की कमजोरी

Virender Sehwag On David Miller And Hardik Pandya
Virender Sehwag On David Miller And Hardik Pandya

दरअसल, गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में शानदार प्रदर्शन से सबको चकित किया है. टीम के लिए हर मुकाबले में एक न एक खिलाड़ी मैच विनर बनकर उभरा है. यहीं कारण है कि टीम इस सीजन पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही है. इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस टीम की सबसे बड़ी कमी ढूंढ निकाली है. क्रिकबज से बात करते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि

Advertisment
Advertisment

“गुजरात टाइटंस में फायर पावर्स की कमी है. भले ही शुभमन गिल 400 से अधिक रन बना चुके हैं. लेकिन उनसे कोई डरता नहीं है. ऐसे ही बात ऋद्धिमान साहा और मैथ्यू वेड पर लागू होती है. हालांकि टीम को मजबूत गेंदबाजी का फायदा मिल रहा है. यहां राशिद खान, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्युसन हैं.”

तेवतिया-राशिद नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी हैं बेहद खतरनाक

Virender Sehwag On David Miller And Hardik Pandya
Virender Sehwag On David Miller And Hardik Pandya

वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने गुजरात टाइटंस के दो खिलाड़ियों को विपक्षी टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा खतरनाक बताया है. उन्होंने कहा,

“सिर्फ हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर से ही विरोधी टीमें परेशान हो सकती हैं. क्योंकि वे दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके मैच को पलट सकते हैं.”

इस दौरान सहवाग ने तेवतिया की भी तारीफ की. उन्हाेंने कहा (Virender Sehwag) कि

राहुल तेवतिया ने मौजूदा सीजन में अपेक्षा से दोगुना अच्छा प्रदर्शन किया. कम से कम उन्होंने अपने दम पर टीम को 3 मैच जिताएं हैं. ऐसे में अगर ऑक्शन में दोगुनी राशि भी दी जाए, तो खराब नहीं होगा. क्योंकि वे अकेले दम पर मैच जीता रहे हैं

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer