अफ़गानिस्तान ने भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ड्रा कराया मैच तो वीरेंद्र सहवाग ने की तारीफ़ 1

एशिया कप 2018 के सबसे दिलचस्प मुकाबलों में से एक। भारत बनाम अफ़गानिस्तान ये मैच, अफगान टीम के लिए करो या मरो वाली स्थिति का मैच था। 25 सितम्बर को हुए इस मुक़ाबले में चाहे उन्हें टाई से संतोष करना पड़ा हो, लेकिन दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स का इस टीम ने दिल जरुर जीत लिया।

इसके सम्बन्ध में पूर्व भारतीय कप्तान, वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर, न केवल अफ़गानी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। बल्कि इस मैच को सालों-सालों तक न भूल पाने वाला लम्हा करार दिया।

Advertisment
Advertisment

क्या कहा सहवाग ने?

उन्होंने इस ट्वीट के ज़रिये कहा,

वाह! इस पर विश्वास नहीं होता। कोई याद रखे न रखे, मुझे यह मुकाबला सालों तक याद रहने वाला है। अफ़ग़ान टीम ने वाकई में एक दिल जीतने वाला खेल खेला। टीम के फैन्स, ज़रूर इस लम्हे पर गर्व कर रहे होंगे।

बता दें कि एशिया कप 2010 में वीरेंद्र सहवाग भी टीम का हिस्सा थे। हालाँकि वो फाइनल में खेली, प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। फिर भी टीम ने श्रीलंका को हरा, कुल पांचवी बार एशिया कप के ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया।

केएल राहुल और रायडू की पारियां नहीं आईं काम

अफ़गानिस्तान ने भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ड्रा कराया मैच तो वीरेंद्र सहवाग ने की तारीफ़ 2अफ़गानिस्तान ने भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ड्रा कराया मैच तो वीरेंद्र सहवाग ने की तारीफ़ 3

Advertisment
Advertisment

अफ़ग़ानिस्तान, मोहम्मद शहज़ाद की विस्फ़ोटक पारी की बदौलत, 250 का आंकड़ा छूने में सफ़ल रहा था। वहीँ मोहम्मद नबी के बल्ले से निकले रनों ने भी अफ़ग़ानिस्तान को ठीकठाक स्कोर तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया।

भारत ने उम्मीद के अनुरूप शुरुआत की, जब केएल राहुल और अम्बाती रायडू के बीच ओपनिंग साझेदारी 100 से ज्यादा रनों की हो चली। लेकिन यहाँ से जैसे भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले को लकवा मार गया। एक के बाद एक विकेट गिरती रहीं, लेकिन भारत मैच में वापसी कर ही नहीं पाया।

आख़िरी दो गेंदों पर भारत को मैच जीतने के लिए एक रन की ज़रूरत थी, लेकिन राशिद खान ने पचासवें ओवर की पांचवी गेंद पर रवीन्द्र जड़ेजा को आउट कर, अफ़गानी फैन्स को खुश होने का मौका दिया और मैच टाई के रूप में ख़त्म हुआ।