Virender Sehwag On Virat Kohli Centuries
Virender Sehwag On Virat Kohli Centuries

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) क्रिकेट के मैदान में जितनी आक्रमकता के साथ खेलते थे, उतनी ही आक्रमकता के साथ वह इन दिनों सोशल मीडिया हैंडल्स पर सक्रिय रहते हैं. हमने कई बार उन्हें भारतीय क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर बोलते हुए सुना है. वहीं, हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्वाणी कर दी है. आइये जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

Virender Sehwag ने कोहली को लेकर कर दी ये भविष्यवाणी

Virender Sehwag On Virat Kohli Centuries
Virender Sehwag On Virat Kohli 71 Century

दरअसल, भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहाँ टीम को पिछले साल का एक रिशेड्यूल टेस्ट के साथ 3-3 वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में सबकी निगाहें विराट कोहली के प्रदर्शन पर होंगी. इसी बीच वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने विराट कोहली के 71वें सेंचुरी की भविष्यवाणी कर दी है.सोनी के प्री मैच शो एक्सट्रा इनिंग में सहवाग ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

“क्या आपको याद है कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी बार कब शतक लगाया था? यहां तक मुझे भी याद नहीं है. वह एजबेस्टन टेस्ट में निश्चित तौर पर बड़ा स्कोर करना चाहेंगे जो सीरीज डिसाइडर है.”

उन्होंने आगे कहा,

“मुझे लगता है कि उसके (विराट कोहली) बुरे दिन खत्म हो गए हैं. अब लगता है बेहतर दिन आएंगे और वह पहले ही शुरू हो चुके हैं. उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया है. (वॉर्म-अप मुकाबले की दूसरी पारी में किंग कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं पहली पारी में 33 रन बनाकर आउट हो गए थे).”

इस समय शुरू होगा टेस्ट मुकाबला

Virender Sehwag On Virat Kohli Centuries

बता दें कि इंग्लैंड-भारत के बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 1 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जायेगा. पहले स्थानीय समय के मुताबिक, 11 बजे सुबह यह टेस्ट मैच शुरू होना था. लेकिन, अब यह मुकाबला 10.30 बजे शुरू होगा. वहीं, भारतीय समयनुसार यह टेस्ट शाम 3:30 बजे शुरू होने वाला था लेकिन अब इसे आधे घंटे पहले ही शुरू कर दिया जायेगा.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer