टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली (Virat kohli) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। वो इस टूर्नामेंट में 4 अर्धशतक जड़ते हुए भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूंझने वाले किंग कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद ये तो बता दिया कि उनमें अभी भी क्रिकेट बाकी है।
हालांकि कोहली के इस प्रदर्शन को देखने के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाये और कुछ ऐसा कह दिया जिसने किंग कोहली (Virat kohli) के फैंस का दिल ही जीत लिया।
सहवाग ने की कोहली की तारीफ
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अकसर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने टीम इंडिया के रन मशीन यानी कि विराट कोहली (Virat kohli) के लिए कुछ ऐसा कहा जिसने उनके फैंस का दिल ही जीत लिया। उन्होंने किंग कोहली के टी20 के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का बेस्ट बल्लेबाज बताया है।
कोहली को बताया बेस्ट बल्लेबाज

लगभग तीन साल बाद फॉर्म में वापसी करते हुए विराट कोहली (Virat kohli) विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 98.67 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 296 रन ठोके थे। उनकी इस आक्रमक बल्लेबाजी को देखते हुए वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा-
“विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं।”
https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1592830609227124737?s=20&t=SiZUJG9WfltMTBvH0hrVAQ
हालांकि इसमें कोई शक नहीं हैं कि विराट कोहली (Virat kohli) के ही प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो पायी थी।
वर्ल्ड कप में किया धमाल
विराट कोहली (Virat kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप में 4 अर्दशतक की मदद से 6 मैचों में 296 रन बनाये थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अर्धशतक जड़ा था। वहीं उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 115 मैचों की 107 पारियों में 52.74 की औसत से 4008 रन बनाये हैं जिसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है।