ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टी-20 जीत की ख़ुशी में सहवाग ने जगजाहिर किया विराट की बल्लेबाजी की कमजोरी 1

भारत के कप्तान विराट कोहली को इस आधुनिक क्रिकेट का सबसे अच्छा बल्लेबाज़ माना जाता हैं. लेकिन हाल में ही भारत के महान बल्लेबाज़ सहवाग ने करियर शुरुआत में कोहली को बल्लेबाज़ी में होने वाली दिक्कत के बारें में बताया.

आप को बता दे कि कोहली अपने करियर की शुरुआती दौर पर सहवाग और गौतम गंभीर के साथ दिल्ली के लिए खेलते थे. जहाँ वो सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में निभाते थे.

Advertisment
Advertisment

कोहली को स्ट्राइक रोटेट करने में होती थी दिक्कत 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टी-20 जीत की ख़ुशी में सहवाग ने जगजाहिर किया विराट की बल्लेबाजी की कमजोरी 2

कोहली के करियर के शुरुआती दौर में होने वाली दिक्कत के बारे में बात करते हुए सहवाग ने कहा, कि “अपने करियर के शुरूआती दौर में स्ट्राइक रोटेट करने में दिक्कत होती थी. जब कोहली मेरे और गौती के साथ खेलता तो उसे सिंगल रन कैसे लेना है नही पता था. वो हमसे ड्रेसिंग रूम में हमेशा ही इस चीज़ को लेकर बात करता था. वो स्ट्राइक रोटेट करना सीखना चाहता था.”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टी-20 जीत की ख़ुशी में सहवाग ने जगजाहिर किया विराट की बल्लेबाजी की कमजोरी 3

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा, कि “मुझे लगता है शायद उसने ये सब अनुभव के साथ सीख लिया हैं. इसके अलावा उसे अनुभव के साथ स्ट्राइक रोटेट करना और चौके निकालने की अपनी कला को और ज्यादा सही कर लिया हैं. अब वो बड़े शॉट लगाने की कोशिश भी नही करता हैं.”

कोहली ने किया हैं सुधार 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टी-20 जीत की ख़ुशी में सहवाग ने जगजाहिर किया विराट की बल्लेबाजी की कमजोरी 4

अपने करियर की शुरुआत में कोहली बड़े शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो जाते थे. वही अनुभव के साथ उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करना और बड़े स्कोर बनाना सीख लिया हैं. कोहली अब चेस करने में माहिर खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित कर चुके हैं.

रैंकिंग में है टॉप पर  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टी-20 जीत की ख़ुशी में सहवाग ने जगजाहिर किया विराट की बल्लेबाजी की कमजोरी 5

अपने करियर के सबसे अच्छे दौरे से गुजर रहें कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं. कोहली इस समय वन डे के बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं. वही टी-20 के बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी कोहली शीर्ष पर कायम हैं. वही टेस्ट के बल्लेबाज़ी मरैंकिंग में वो टॉप 5 बल्लेबाजों में से एक हैं.कोहली टेस्ट के बल्लेबाजों की रैंकिंग में 5 नंबर पर काबिज़ हैं.