धोनी, विराट और सौरव गांगुली में से वीरेंद्र सहवाग ने किया अपने पसंदीदा भारतीय कप्तान के नाम का खुलासा 1
NAGPUR, INDIA - FEBRUARY 5, 2010: India captain MS Dhoni with his deputy Virendra Sehwag during Indian team practice session prior to the first test match between India and South Africa at VCA stadium, Nagpur on Friday. (Photo by Santosh Harhare/Hindustan Times via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग आज कल सुर्ख़ियों में रहने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते. आये दिन किसी ना किसी कारणवश वीरेंद्र सहवाग ना चाहते हुए भी चर्चा का एक अहम कारण बन जाते हैं. यह बात भी किसी से छिपी नहीं हैं, कि जब से वीरेंद्र सहवाग ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा हैं, तभी से वीरेंद्र सहवाग आज कल अपना ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर ही बिताते हैं. आये दिन वीरू के एक से बढ़कर ट्वीट या कमेंट्स देखने को मिलते ही रहते हैं. टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी कमेंटेटर ने वीरेंद्र सहवाग पर साधा निशाना, सहवाग पर किया अपशब्दों का प्रयोग

बताया अपने पसंदीदा कप्तान का नाम 

Advertisment
Advertisment
धोनी, विराट और सौरव गांगुली में से वीरेंद्र सहवाग ने किया अपने पसंदीदा भारतीय कप्तान के नाम का खुलासा 2
pc: getty images

हाल में ही वीरेंद्र सहवाग ने यूसी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में अपने सबसे पसंदीदा कप्तान के नाम का जिक्र किया. वीरेंद्र सहवाग ने अपने बयान में कहा, कि

“मेरे करियर के दौरान सौरव गांगुली ने मुझे धैर्य रखना सिखाया और वो मेरे सबसे पसंदीदा कप्तान है. वही सचिन तेंदुलकर ने मुझे आत्मविश्वास दिया और मुझे यकीन दिलाया और उनके साथ खेलना मतलब एक दीवार के साथ खेलने जैसा था.”  इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी है इतनी खुबसूरत, कि बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को दे सकती है कड़ी टक्कर

एक बार बने चर्चा का केंद्र 

धोनी, विराट और सौरव गांगुली में से वीरेंद्र सहवाग ने किया अपने पसंदीदा भारतीय कप्तान के नाम का खुलासा 3
pc: getty images

वीरेंद्र सहवाग ने अपने इंटरव्यू में सौरव गांगुली को अपने करियर का सबसे बढ़िया कप्तान बनाया. इसके साथ वीरेंद्र सहवाग ने फिर से एक नये मुद्दे को जन्म दे दिया. अब एक बार फिर से इस बात पर चर्चा की जाने लगी हैं, कि आखिर वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी के नाम का जिक्र क्यों नही किया.  पाकिस्तान का मजाक उड़ाने पर सौरव गांगुली ने दिया वीरू को ऐसा जवाब कि अब बंद ही रहेगी सहवाग की बोलती

Advertisment
Advertisment

धोनी को लेकर पहले भी हुई कई बातें 

धोनी, विराट और सौरव गांगुली में से वीरेंद्र सहवाग ने किया अपने पसंदीदा भारतीय कप्तान के नाम का खुलासा 4
pc: getty images

हम सभी यह बात जानते हैं, कि वीरेंद्र सहवाग और देश के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच कई बार आपसी मनमुटाव की खबरें आती रही हैं. कई लोगों का तो यहाँ तक मानना था, कि महेंद्र सिंह धोनी के कारण ही वीरेंद्र सहवाग के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर बुरा प्रभाव पड़ा और यही नहीं केवल धोनी के कारण ही वीरू को भारतीय टीम से भी बाहर होना पड़ा.

सहवाग ने किया था खंडन 

धोनी, विराट और सौरव गांगुली में से वीरेंद्र सहवाग ने किया अपने पसंदीदा भारतीय कप्तान के नाम का खुलासा 5

ख़ैर इन सभी बातों की वीरेंद्र सहवाग ने बेबुनियाद बताया था और महेंद्र सिंह धोनी के अपने रिश्तों को लेकर कहा था, कि ”जो बातें मीडिया में हम दोनों को लेकर कहीं जाती हैं, उन सभी का कोई मतलब नहीं हैं, वो सभी बकवास हैं.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.