LEAKED हुआ वीरेंद्र सहवाग का CV, 2 लाइन में सहवाग ने लिखी थी ये बात 1

इंग्लैंड में चल रही चैंपियन ट्रॉफी में इन दिनों भारतीय क्रिकेट अपने शानदार खेल व नए कोच पद के लिए सुर्खियों में है. जहा एक तरफ भारतीय टीम चैंपियन ट्रॉफी में लाजवाब प्रदर्शन कर रही है. वही भारतीय टीम के नए कोच को लेकर भी चर्चाएँ तेज हो रही है और अटकले लगाई जा रही है, कि चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल होने से पहले ही भारतीय टीम के नए कोच का ऐलान हो जायेगा.पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने के बाद भी धोनी को मिला एक नया प्रशंसक

भारतीय टीम के कोच पद के लिए वीरेंद्र सहवाग, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश, रिचर्ड पायबस, टॉम मूडी, क्रेग मैक्डरमॉट ने भारतीय टीम के कोच बनने के लिए आवेदन किया है. अनिल कुंबले भी इस रेस बने हुए हैं. मगर रेस में वीरेंद्र सहवाग सबसे आगे नजर आ रहे है. इन दिनों वीरेंद्र सहवाग बीसीसीआई को दिए गए अपने दो लाइन के सीवी को लेकर भी सुर्खियों में आ रहे है.

Advertisment
Advertisment

ये दो लाइन लिखी है सीवी में

सहवाग ने पहली लाइन में लिखा  – मैं  वीरेंद्र सहवाग आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम का मेंटोर हूँ.

दूसरी लाइन में सहवाग ने लिखा  – मैं भारतीय टीम में मौजूद कई खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेल चुका हूँ.

ये कहा बीसीसीआई ने सहवाग के सीवी को लेकर 

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई के एक आधिकारिक ने सहवाग के सीवी को लेकर कहा “सहवाग ने अपना आवेदन दो पंक्तियों में भेज दिया था. इसमें उनका कोई सीवी संलग्न नहीं था. हमने उनसे अब उनके आवेदन के साथ अपना सीवी भेजने के लिए भी कहा है. जब वह अपना सीवी भेजेंगे तो उनका इंटरव्यू हो जायेगा.”

इस वजह से बन सकते है भारत के कोच सहवाग 

India v West Indies - 4th ODI : News Photo

photo credit … getty images

वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के कोच पद की रेस में फिलहाल बहुत आगे चल रहे है. चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल से पहले वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के नए कोच बनाए जा सकते है. वीरेंद्र सहवाग का दावा इसलिए भी मजबूत नजर आ रहा है. क्योंकि वीरेंद्र सहवाग आईपीएल में भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को कोचिंग दे चुके है. भारतीय टीम का नया कोच सलाहकार सिमिति के सदस्य सचिन, गांगुली ,और लक्ष्मण ने चुनना है. जो वीरेंद्र सहवाग के बहुत अच्छे दोस्त है. अगर वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के कोच बनते है. तो ये ज्यादा हैरान करने वाली बात नहीं होगी.महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली के चैरिटी डिनर में किया उस गेंदबाज़ का खुलासा, जिससे उन्हें लगता था सबसे ज्यादा डर

सलाहकार सिमिति करेगी कोच का चयन 

Second NatWest Series ODI: England v India : News Photo

photo credit … getty images

भारतीय टीम के कोच का चयन बीसीसीआई की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार सिमिति चयन करेगी. इस कमिटी में सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. ये तीनों ही नए कोच के लिए किए गए आवेदनकर्ताओं के इंटरव्यू करने के बाद नए कोच के लिए निर्णय करेंगे.

कुंबले के कोच रहते भारतीय टीम ने किया शानदार प्रदर्शन 

अनिल कुंबले को टीम इंडिया का कोच एक साल के लिए बनाया गया था. क्रिकेट सलाहकार कमेटी ने ही अनिल कुंबले को कोच बनाया था. भारत ने कुंबले के कोच रहते घरेलू सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 में से 10 टेस्ट जीते, दो ड्रॉ खेले और सिर्फ एक गंवाया. इसके अलावा वेस्टइंडीज में टेस्ट श्रृंखला भी जीती.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul