पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवार से किया वादा वीरेंद्र सहवाग ने निभाया, बच्चों के लिए किया ये नेक काम 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिए काफी मशहूर हैं। उनका लोगों को जन्मदिन विश करने का तरीका भी बिल्कुल अतरंगी है। क्रिकेटर्स भले ही संन्यास लेकर क्रिकेट मैदान से दूर हो जाएं लेकिन वह इससे जुड़े रहने का तरीका इजाद कर ही लेते हैं। सहवाग न केवल कमेंट्री करते हैं बल्कि उनका एक स्कूल भी है जिसमें बच्चों को क्वालिटी एज्युकेशन के साथ-साथ क्रिकेट की तालीम भी दी जाती है।

वीरेंद्र सहवाग ने पोस्ट किया दिल को छू लेने वाला पोस्ट

टीम इंडिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग का हरियाणा में एक स्कूल है। जिसमें बच्चों को क्वालिटी एज्युकेशन के साथ-साथ क्रिकेट की बारीकियां भी सिखाई जाती हैं।

Advertisment
Advertisment

सहवाग ने आज अपने ट्विटर हैंडिल पर पुलवामा हमले में अपने देश के लिए कुर्बान हुए शहीदों के बच्चों की कुछ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हीरोज के बच्चे… मुझे सहवाग स्कूल के जरिए इन बच्चों के लिए सक्षम करने और उनके जीवन में योगदान देने का सौभाग्य मिला है। बल्लेबाज – अर्पित सिंह पुलवामा शहीद राम वेकेल और गेंदबाज- राहुल सोरेंगपुलवामा शहीद विजय सोरेंग। कुछ चीजें इस खुशी को हरा सकती हैं।

सहवाग के स्कूल आ चुके हैं तमाम दिग्गज खिलाड़ी

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग के स्कूल का नाम सहवाग इंटरनेशनल स्कूल है जो हरियाणा के झज्जर में स्थित है। सहवाग के इस स्कूल में महेंद्र सिंह धोनी, जहीर खान, सचिन तेंदुलकर जैसे तमाम दिग्गज आ चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सहवाग ने बताया था कि वह सचिन तेंदुलकर को अपने स्कूल बुलाना चाहते थे।

इसके लिए उन्होंने कहा था कि अगर मैं तीसरा तिहरा शतक लगा लूंगा तो आप मेरे स्कूल आइएगा लेकिन बदकिस्मती से सहवाग तीसरा तिहरा शतक नहीं लगा पाए और आउट हो गए।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद उन्होंने सचिन से स्कूल आने की बात नहीं कही। लेकिन फिर जब सचिन फ्री हुए तो उन्होंने सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में जाकर बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाए थे। इस इंटरव्यू में सहवाग ने सचिन को गॉड जी कहकर संबोधित किया था।