वीरेंद्र सहवाग

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. साथ ही वह अक्सर अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बोलते नजर आते हैं. इस बीच शोएब अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बारकतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग को लेकर मजेदार टिप्पणी की है.

शोएब अख्तर, भारत में सेट करना चाहते हैं बिजनेस

शोएब अख्तर

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बीच पहले मैदानी जंग देखने को मिलती थी. एक तरफ अख्तर की रफ्तार भरी गेंदें तो दूसरी तरफ वीरेंद्र सहवाग लगभग हर बॉल को हिट करने की फिराक में रहते हैं.

अब इस बीच वीरेंद्र सहवाग का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि शोएब अख्तर इसलिए भारतीय खिलाड़ी और टीम की तारीफ करते हैं, क्योंकि उनको यहां बिजनेस सेट करना है. वीरू की इसी टिप्पणी पर मजाक में कहा है कि उनके पास सहवाग से ज्यादा पैसा है.

जितने उसके सिर पर बाल है उतना मेरे पास माल है

शोएब अख्तर

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर का यू ट्यूब चैनल काफी बेहतरीन तरीके से चल रहा है. कुछ ही महीनों पहले इस चैनल पर अब 1.91 मिलियन फॉलोवर्स हैं. इससे साबित होता है कि अख्तर की फैन फॉलोइंग सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है.

Advertisment
Advertisment

खासकर भारत में तो अख्तर के काफी अधिक फैन हैं. परिणामस्वरूप अख्तर के यू ट्यूब चैनल पर फॉलोवर्स में भारतीय फैंस की संख्या काफी अधिक है. अब वीरेंद्र सहवाग के उस पुराने वीडियो के जवाब में अख्तर ने कहा,

जितने उसके(सहवाग) सिर पर बाल नहीं हैं, उतना उनके पास माल (पैसा) है. यदि आप इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि मेरे इतने फॉलोअर्स हैं, तो इसे समझें. मुझे शोएब अख्तर बनने में 15 साल लग गए. मैं यूट्यूब से शोएब अख्तर नहीं बना हूं, पाकिस्तान के लिए 15 साल खेलने से बना हूं.