भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ने उड़ाया जो रूट का मज़ाक 1

भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बल्लेबाज़ी की ही तरह कमेंट्री बॉक्स से भी सभी का मनोरजन किया हुआ है. सहवाग जैसे बेफिक्र हो कर क्रिकेट खेला करते थे, कुछ उसी अंदाज़ में नजफगढ़ के नवाब बेबाक अंदाज़ में दिल से कमेंट्री करते हुए भी दिखाई देते है.

सहवाग ने हाल ही में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेली गयी वनडे और टेस्ट सीरीज के दौरान सभी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, सहवाग की कमेंट्री का अंदाज़ सबसे अलग है, और उनके फैन्स दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विडियो : उमेश यादव की कैच पर उठे सवाल, क्या रूट आउट नहीं थे?

बुधवार (9 नवम्बर) को टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई. सीरीज का पहला मैच राजकोट के मैदान पर खेला गया, इस मैच के दौरान भी हिन्दी कमेंट्री पर सभी की नज़रे थी, क्यूंकि वहा सभी के चहेते, मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग मौजूद थे.

जब से सहवाग हिन्दी कमेंट्री में शामिल हुए है, उस दिन से भारतीय दर्शकों के बीच हिन्दी कमेंट्री काफी प्रसिद्ध हो गयी है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले दिन का खेल काफी मिला जुला रहा और भारत को ख़राब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा.

टीम इंडिया ने सुबह ही तीन कैच छोड़े, जिसमे एक तो दिन की चौथी गेंद पर ही मिला था, लेकिन अजिंक्य रहाणे उस मौके को भुनाने में नाकाम रहे. मैच में आज के दिन के हीरो रहे इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ जो रूट. रूट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर का 11वां शतक लगाया और यह शतक उनका एशिया में पहला शतक है.

Advertisment
Advertisment

रूट एक ओर यह शानदार पारी खेल रहे थे, लेकिन कमेंट्री बॉक्स में मौजूद, विस्फोटक बल्लेबाज़ आज भी अपने ही रंग में थे और उन्होंने रूट की शानदार बल्लेबाज़ी के ऊपर कहा, कि

“इस रूट की सभी लाईने व्यस्त है”

सहवाग ने रूट के लिए ऐसा, इसलिए कहा, क्यूंकि उस समय वो सभी गेंदबाजों को आराम से खेल रहे थे, और उनके खेल को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था, कि वो किसी से भी आउट होने वाले है.

यह भी पढ़े : राजकोट टेस्ट के दौरान एक बार फिर देखने को मिला कोहली-गंभीर विवाद

हालांकि दिन का खेल ख़त्म होने से कुछ वक्त पहले उमेश यादव ने एक विवादस्पद कैच पकड़ कर रूट को 124 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इंग्लैंड ने पहले दिन 311 रन बना लिए है जबकि उनके पास अब भी 6 विकेट बाकी है.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...