वीरेंद्र सहवाग ने किया राम रहीम पर फैसले से ये ट्वीट, जो कुछ देर में ही हो गया वायरल, जाने ऐसा क्या लिख गये सहवाग 1

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम उर्फ़ इंसान के ऊपर उनकी दो साध्वी का यौन उत्पीड़न करने के मामले दोषी करार दिए जाने के बाद आज उनपर फैसला सुनाया जाएगा. सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम के समर्थकों ने काफी उत्पाद मचाया था. जिसमे कई लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद सभी लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की थी. वीरेंद्र सहवाग ने भी लोगों से शान्ति की अपील की थी. उन्होंने फिर एक बार इस मसले पर एक ट्वीट किया है.

क्या था मामला-

Advertisment
Advertisment

वीरेंद्र सहवाग ने किया राम रहीम पर फैसले से ये ट्वीट, जो कुछ देर में ही हो गया वायरल, जाने ऐसा क्या लिख गये सहवाग 2

साल 2002 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को एक गुमनाम लड़की द्वारा भेजा गया पत्र मिला था, जिसमें राम रहीम पर अत्याचार आैर शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए गए थे. लड़की ने यह भी लिखा था, कि डेरा में माैजूद अन्य साध्वीयों पर भी अत्याचार किया जाता है. इसके बाद 2003 में सीबीआई जांच में रहीम को दोषी पाया गया आैर केस के 15 साल बाद 24 अगस्त 2017 को उन्हें जेल में बंद कर दिया गया. रहीम को कितनी सजा होगी, इसपर 28 अगस्‍त  यानी आज फैसला आएगा.

सहवाग का ट्वीट-

Advertisment
Advertisment

सहवाग ने एक व्यंग भरे लहजे में एक ट्वीट किया जो कबीर दास के दोहे से प्रेरित है. सहवाग ने लिखा पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ..पंडित भया न कोय..ढाई आखर प्रेम के पढ़े सो पंडित होए. साफ़ तौर पर उनका इशारा राम रहीम पर है. जिसमे वह विद्वान् की परिभाषा बता रहे हैं.

जज जाएंगे हेलीकाप्टर से-

वीरेंद्र सहवाग ने किया राम रहीम पर फैसले से ये ट्वीट, जो कुछ देर में ही हो गया वायरल, जाने ऐसा क्या लिख गये सहवाग 3

बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम को आज सजा सुनाई जाएगी. रोहतक की सुनारिया जेल में ही सीबीआई की विशेष अदालत बैठेगी, जहां राम रहीम पहले से ही बंद है. सजा सुनाने के लिए सीबीआई की विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह रोहतक पहुंचेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर सजा सुनाने वाले सीबीआई कोर्ट के जज हेलीकॉप्टर के जरिए रोहतक जिला जेल जाएंगे.

प्रशासन अलर्ट, धारा 144 लागू-

वीरेंद्र सहवाग ने किया राम रहीम पर फैसले से ये ट्वीट, जो कुछ देर में ही हो गया वायरल, जाने ऐसा क्या लिख गये सहवाग 4

राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने जिस तरह का उत्पात मचाया, उसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जेल के आसपास के इलाके में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां तैनात हैं.

रोहतक आने वाली सभी गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है. हर आने-जाने वाले से उसकी पहचान पूछी जा रही है. शहर के अदंर और बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. यहां धारा 144 लगी हुई है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...