भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बहुत जल्द क्रिकेट की दुनिया में अपने नयी पारी की शुरुआत करने वाले हैं| जी हां वीरेंद्र सहवाग बहुत जल्द एक कमंटेटर के रूप में नजर आने वाले हैं| सहवाग का यह सफ़र भारत-पाक सीरीज से शुरू हो सकता है|

वीरेंद्र सहवाग को इसके लिए टेन सपोर्ट्स समेत कई चैनलों से प्रस्ताव मिले हैं| सहवाग का कहना है कि अगर भारत सरकार पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने की मंजूरी देता है तो वो अपने इस नए सफ़र की शुरुआत इस सीरीज से करेंगे|

Advertisment
Advertisment

वीरेंद्र सहवाग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी दिल से तमन्ना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज होना ही चाहिए| उन्होंने ये भी कहा, कि इन दोनों देशों के बीच सीरीज तभी हो सकता है जब दोनों देशों के सरकारों के दिल मिले|

 

सहवाग ने अपने बयान में कहा, कि सीरीज को लेकर भारत सरकार जो भी निर्णय लेगी हम उसका समर्थन करेंगे| उन्होंने कहा, कि अगर उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड मौका देती है तो वो किसी भी प्रकार की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं|

दुनिया भर में खेले जा रहे टेस्ट मैचों में अपने हिसाब से पिच तैयार करने पर उठ रहे सवालों के बीच सहवाग ने मेजबान टीम का समर्थन किया है| उन्होंने कहा, कि घरेलु टीम को अपने हिसाब से पिच चुनने का मौका मिलना ही चाहिए| उन्होंने ये भी कहा, कि जब भारतीय टीम दुसरे देश के दौरे पर जाती है तो उन्हें भी मेजबान देश के हिसाब से बनाई गयी पिच पर खेलना पड़ता है|

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...