IPL 2022- केकेआर की हार पर भड़के वीरेन्द्र सहवाग, कर डाली टीम से लेकर मैनेजमेंट को बदलने की मांग 1

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन की डिफेंडिंग चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का इस सीजन में खराब प्रदर्शन  जारी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन के पहले 4 में से 3 मैच अपने नाम कर लिए थे, लेकिन पिछले 7 मुकाबलों में उनकी छठी हार हुई है। केकेआर की हार से हाहाकार की स्थिति है।

वीरेन्द्र सहवाग की केकेआर की हार पर खरी-खरी

केकेआर को शनिवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने बुरी तरह से मात दी। इस मैच में केकेआर की 75 रन से हार हुई। इसके बाद उनके टीम मैनेजमेंट, टीम की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022- केकेआर की हार पर भड़के वीरेन्द्र सहवाग, कर डाली टीम से लेकर मैनेजमेंट को बदलने की मांग 2

इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग ने केकेआर में बदलाव की बात कही है। सहवाग ने दो -टूक अंदाज में कह दिया कि किसी ना किसी को जिम्मेदारी के साथ आगे आना होगा, तभी उनका भला हो सकता है।

किसी ना किसी को आगे आकर लेनी होगी जिम्मेदारी

केकेआर-लखनऊ मैच के बाद क्रिकबज के पोस्ट मैच शो के दौरान वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि, “बिल्कुल किसी ना किसी को तो जिम्मेदारी लेनी होगी। आप हमेशा आन्द्रे रसेल पर निर्भर नहीं रह सकते। उससे तो अच्छा आप उन्हें ओपनिंग करने भेज दें। अगर वो चल गए तो 10-12 ओवर में आपके लिए मैच खत्म कर देंगे और आपका काम आसान कर देंगे।”

IPL 2022- केकेआर की हार पर भड़के वीरेन्द्र सहवाग, कर डाली टीम से लेकर मैनेजमेंट को बदलने की मांग 3

Advertisment
Advertisment

“लेकिन आरोन फिंच हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट के इतने बड़े टी20 खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें यहां आईपीएल में सक्सेस नहीं मिली है, जो उनसे उम्मीद की जाती है। राणा ने दो मैच में जरूर अच्छा स्कोर किया, श्रेयस अय्यन ने भी एक-दो पारी में रन बनाए। लेकिन ऐसे नहीं दिख रहे हैं कि वो निरंतरता के साथ रन बना रहे हैं। “

मैनेजमेंट और खिलाड़ियों में करना होगा बदलाव

सहवाग ने आगे कहा कि, श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो गेंदबाज उन्हें शॉट्स गेंद डालने की कोशिश करता है, जिसमें वो रूम बनाने की कोशिश करते हैं और खराब शॉट सिलेक्शन से विकेट गंवा देते हैं। कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं दिख रहा है, जिसने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की है, इतना स्कोर तभी बन सकता है जब कोई एक छोर पकड़े रखे। तो दूसरे छोर से आप रन बनाने को जाए। तो इस तरह से कोई जिम्मेदारी नहीं लेकर तो मुझे लगता है ये टीम अपने फैंस को निराश कर रही है।”

IPL 2022- केकेआर की हार पर भड़के वीरेन्द्र सहवाग, कर डाली टीम से लेकर मैनेजमेंट को बदलने की मांग 4

“कोलकाता को कुछ ना कुछ बदलाव करना होगा। आप प्लेयर रिलीज करें, नए खिलाड़ी लें, टीम मैनेजमेंट में बदलाव करना होगा, तभी कोलकाता का भला होगा वरना इसी तरह का मैनेजमेंट रहा, इसी तरह के प्लेयर रहे तो इसी तरह का परिणाम मिलेगा।”