वीरेंद्र सहवाग ने खोला राज इस वजह से छोड़ा किंग्स XI पंजाब का साथ, प्रीटी जिंटा के लिए कही ये बात 1

भारतीय टीम के पूर्व  धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साथ नाता तोड़ दिया हैं.बता दें पिछले तीन साल से टीम के मेंटोर की भूमिका निभा रहे सहवाग ने इस बात की घोषणा ट्वीट कर की. अब सहवाग ने मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा कि टीम छोड़ने को किंग्स इलेवन पंजाब के टीम के तरफ से ईमेल आया था.

सहवाग ने कहा,

Advertisment
Advertisment

 “मुझे फ्रैंचाइजी से एक मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि उन्हें ब्रांड एंबेसडर और एक सलाहकार की आवश्यकता नहीं होगी. मैं किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा बनकर खुश था. यह उनका निर्णय था, इसलिए निर्णय लेने की प्रक्रिया में मेरी कोई भूमिका नहीं थी, “सहवाग ने कहा वह पिछले तीन सालों से टीम के  सलाहकार थे.

वीरेंद्र सहवाग ने खोला राज इस वजह से छोड़ा किंग्स XI पंजाब का साथ, प्रीटी जिंटा के लिए कही ये बात 2

सहवाग ने प्रीति जिंटा के लिए कहा

“मुझे नहीं लगता कि प्रीटी के साथ  हुए बहस का मेरे बाहर निकलने के साथ कुछ भी लेना देना है. अगर वे एक नया सलाहकार या नया चाहते हैं, तो यह उनके ऊपर है.”

‘हर अच्छे वक्त का एक दिन अंत आता है’

बता दें,सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हर अच्छे वक्त का एक दिन अंत आता है. किंग्स इलेवन पंजाब के साथ मैंने बतौर खिलाड़ी दो साल और बतौर मेंटोर तीन साल शानदार वक्त गुजारा.अब मेरा और उनका साथ खत्म हो गया है. मुझे जो समय यहां गुजारने का मौका मिला उसके लिए मैं टीम को धन्यवाद देता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’

वीरेंद्र सहवाग ने खोला राज इस वजह से छोड़ा किंग्स XI पंजाब का साथ, प्रीटी जिंटा के लिए कही ये बात 3

पिछले सीजन उनके और टीम की मालकिन प्रिटी जिंटा के बीच मतभेद की खबरें आई थी 

पिछले सीजन उनके और टीम की मालकिन प्रिटी जिंटा के बीच मतभेद की खबरें मीडिया की सुर्खियां का हिस्सा बनी थीं. उसी वक्त ऐसे कयास लगने लगे थे कि सहवाग आगे टीम के साथ नहीं जुड़े रहेंगे.आईपीएल 11 के खत्म होने के 6 महीने बाद नए सीजन की सुगबुगाहट शुरू होते ही नजफगढ़ के नवाब ने टीम से अलग होने का ऐलान कर दिया.

Advertisment
Advertisment

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.