भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी-20 मैच से पहले सहवाग ने किया ये खास ट्वीट 1
Indian batsman Virender Sehwag slashes at a ball from Australian paceman Ben Hilfenhaus on the fourth day of the first Test match between Australian and India at the Melbourne Cricket Ground (MCG), in Melbourne on December 29, 2011. IMAGE STRICTLY RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE AFP PHOTO / William WEST (Photo credit should read WILLIAM WEST/AFP/Getty Images)

भारत के पूर्व विष्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग क्रिकेट से भले ही संयास ले लिया है, लेकिन आज वह दूसरी जगह उतना ही सक्रीय हैं, जीतना कि वह क्रिकेट में सक्रीय रहते थे. वह जगह है सोशल मीडिया. वीरू सोशल मीडिया में इतने पॉपुलर हैं कि यदि वह एक ट्वीट भी करते हैं तो लोग उसे पढने और लाइक करने के लिए टूट पड़ते हैं. वीरेन्द्र सहवाग ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया जिसमे उन्होने अपने पूरे क्रिकेटिंग कैरियर को बयाँ कर दिया.

कभी नही किया खराब गेंद का इंतजार-

Advertisment
Advertisment

अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले सहवाग ने कभी भी खराब गेंद का इंतजार  नही किया, बल्कि वह हर अच्छी गेंद को खराब बनाकर पलक झपकते ही उसे लम्बी दूरी पर भेज दिया करते थे. इसी बात को उन्हें ट्वीट के मध्यम से साझा किया. उन्होने कहा क्रिकेट में भी कोई खराब गेंद नही होती है बल्कि ये आप पर निर्भर करता है, कि आप उस गेंद को कैसे खेलते हैं.

फिर लौटेंगे क्रिकेट में-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी-20 मैच से पहले सहवाग ने किया ये खास ट्वीट 2

Advertisment
Advertisment

न जाने कितने गेंदबाज खिलाड़ियों की रातों की नींदे हराम करने वाले भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग सबसे सफल सलामी बल्लेबाज माने जाते हैं. टेस्ट में 8586 रन बनाने वाले सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी. वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे खतरनाक क्रिकेटर माने जाते रहे.

संन्यास ले चुके विरेंद्र सहवाग एक बार फिर ग्राउंड पर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे. इनके साथ पाकिस्तान के बूम-बूम प्लेयर शाहिद आफरीदी भी नजर आएंगे. ये दोनों दिग्गज और श्रीलंका के कुमार संगकारा का यूएई में शुरू होने जा रही टी-10 लीग में प्रशंसकों को एक बार फिर इनका जलवा देखने को मिलेगा. सहवाग इस साल दिसंबर में शुरू होने जा रही टी-10 क्रिकेट लीग में खेलने उतरेंगे.

कोच न बन पाने पर कहा था कुछ ऐसा-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी-20 मैच से पहले सहवाग ने किया ये खास ट्वीट 3

टीम इंडिया के हेड कोच के पद को लेकर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि बीसीसीआई में उनकी कोई सेटिंग नहीं थी, इसलिए वह हेड कोच नहीं बन पाए. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह दोबारा कोच पद के लिए अप्लाई नहीं करेंगे.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...