सहवाग ने इस दिग्गज के जन्म दिवस पर किया यह खास ट्वीट 1

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जितना मैदान में अपने प्रशंसको का मनोरंजन करते थे. उतना ही मनोरंजन अब ट्विटर पर अपने प्रशंसको का करते है. वीरेंद्र सहवाग लगभग हर दिन अपने मजेदार ट्वीट्स से अपने प्रशंसको का भरपूर मनोरंजन करते है. वीरेंद्र सहवाग ने अब ट्विटर पर इतना नाम कमा लिया है कि लोग उन्हें ट्विटर का बादशाह भी कहने लगे है.रवि शास्त्री की वजह से विराट कोहली को अपने ही प्रसंशको के सामने करना पड़ रहा है जिल्लत का सामना

सहवाग के अधिकतर ट्वीट्स से सहवाग के प्रशंसक हँसते रह जाते है. अपने ट्विटो में सहवाग किसी को भी नहीं छोड़ते है और बड़े बिंदास अंदाज में ट्विट कर देते है और आज भी सहवाग ने बिंदास अंदाज में मशहूर संगीतकार स्वर्गीय श्री आर डी बर्मन को उनके जन्मदिन के मौके पर ट्विटर में याद किया,

Advertisment
Advertisment

ये ट्विट किया सहवाग ने 

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मशहूर संगीतकार स्वर्गीय श्री आर डी बर्मन को उनके जन्मदिन के मौके पर ट्विटर में याद करते हुए लिखा याद करते है महान व्यक्ति को “आर डी बर्मन जी के जन्मदिन पर याद करते है ‘आने वाला पल’ गाना जिसे मैंने अक्सर बल्लेबाजी करते समय याद किया”

 पाकिस्तान को बेटा कहने पर आये थे सुर्खियों में 

Advertisment
Advertisment

सहवाग चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को बेटा कहने पर खूब सुर्खियों में आ गए थे, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सहवाग ने कई ट्वीट्स किए और पाकिस्तान को खूब ट्रोल किया था.

भारतीय टीम के कोच के भी है दावेदार

सहवाग ने इस दिग्गज के जन्म दिवस पर किया यह खास ट्वीट 2
photo credit with google

वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के कोच पद की रेस में बहुत आगे चल रहे है. वीरेंद्र सहवाग आईपीएल में भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को कोचिंग दे चुके है. इसलिए भी वीरेंद्र सहवाग का दावा और मजबूत नजर आ रहा है. भारतीय टीम का नया कोच सलाहकार सिमिति के सदस्य सचिन, गांगुली, और लक्ष्मण ने चुनना है. जो वीरेंद्र सहवाग के बहुत अच्छे दोस्त है. इसलिए भी सहवाग का नाम रेस में बहुत आगे है.भारतीय टीम के लिए नहीं बल्कि इस टीम के लिए धोनी ने लगाया था करियर का शानदार शतक

शोयब अख्तर से ले बैठे थे पंगा 

सहवाग ने इस दिग्गज के जन्म दिवस पर किया यह खास ट्वीट 3
photo credit with google

वीरेंद्र सहवाग आजकल स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए नजर आते है, वो कई विवादों भरी टिप्पणीयों के लिए भी सुर्खियों में आ जाते है हाल ही में उनका और पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोयब अख्तर का एक टीवी चैनल में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर इंटरव्यू काफी वायरल हो गया था जिसे लोगो ने खूब पसंद किया इस वीडियो में सहवाग ने अख्तर से कई कड़वी बाते कह डाली थी.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul