अनिल कुंबले के इस्तीफे पर वीरेंद्र सहवाग ने तोड़ी चुप्पी, कुंबले के कोचिंग स्टाइल पर कह दी ये बड़ी बात 1
pc: google

भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले टीम के वेस्टइंडीज दौर पर जाने से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। कप्तान विराट कोहली और कोच कुंबले के बीच चल रही मतभेद की वजह से भारतीय टीम को बिना नियमित कोच के जाना पड़ा है। यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जायेगी। कुंबले के कोच पद से हटाने की चर्चा पहले से ही चल रही थी। बीसीसीआई ने नए कोच के  लिए आवेदन भी मांगे थे। कुंबले के इस्तीफा देने के बाद सहवाग ने उनकी तारीफ की है।

कुंबले के सानिध्य में भारतीय टीम का अच्छा रहा है प्रदर्शन –

Advertisment
Advertisment
अनिल कुंबले के इस्तीफे पर वीरेंद्र सहवाग ने तोड़ी चुप्पी, कुंबले के कोचिंग स्टाइल पर कह दी ये बड़ी बात 2
Source- Getty images

वीरेन्द्र सहवाग भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज रह चुके हैं। उन्होंने कुंबले की तारीफ करते हुए कहा, अनिल कुंबले बहुत ही अच्छी खिलाड़ी रहे हैं और उनकी कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन अव्वल दर्जे का रहा है। कुंबल ने भारतीय टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। टीम में उनकी कमी को पूरा करना बहुत ही मुश्किल होगा। बतौर कोच कोई पूर्व खिलाड़ी उनकी बराबरी नहीं कर सकता है। मैं उनकी कोचिंग स्टाइल पर कोई कमेंट नहीं करूंगा, लेकिन इतना जरूर है कि उनके जैसा कोच मिलना बहुत ही मुश्किल है।   अगले साल आईपीएल में नहीं नज़र आयेंगे एबी डिविलियर्स, डेविड मिलर, हाशिम अमला और क्रिस मोरिस, अफ़्रीकी खिलाड़ियों पर लग सकता है प्रतिबन्ध

मेरी वापसी में कुंबले का महत्वपूर्ण योगदान –

अनिल कुंबले के इस्तीफे पर वीरेंद्र सहवाग ने तोड़ी चुप्पी, कुंबले के कोचिंग स्टाइल पर कह दी ये बड़ी बात 3
Source- Google

बतौर भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले और वीरेन्द्र सहवाग का पुराना याराना है। सहवाग ने भारतीय टीम में अपनी वापसी का जिक्र करते हुए कहा, मैं कुंबले की कोचिंग में कभी नहीं खेला हूं, लेकिन वो मेरे कप्तान रह चुके हैं और साथ ही सीनियर भी हैं। मेरी भारतीय  टीम में वापसी में उनकी अहम भूमिका रही है। कुंबले बहुत ही अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और बतौर कोच भी अच्छा प्रदर्शन रहा है।  भारतीय टीम से बाहर चल रहे लोकेश राहुल ने धोनी और कोहली को नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को दिया वेस्टइंडीज दौर से शुभकामनाएं

भारतीय कोच के होने का यह है फायदा –

Advertisment
Advertisment
अनिल कुंबले के इस्तीफे पर वीरेंद्र सहवाग ने तोड़ी चुप्पी, कुंबले के कोचिंग स्टाइल पर कह दी ये बड़ी बात 4
Source- Google

वीरेन्द्र सहवाग के मुताबिक भारतीय टीम का कोच अगर कोई भारतीय होगा, तो खिलाड़ियों और कोच के बीच अच्छा तालमेल रहेगा। उन्होंने विदेशी कोच और भारतीय कोच का जिक्र करते हुए कहा, यदि कोई विदेश कोच भारतीय टीम के लिए अनुबंधित किया जाता है, तो एक दूसरे कि भाषा से तालमेल में थोड़ी कठिनाई आती है। लेकिन अगर टीम के लिए भारत का ही कोच रखा जायेगा, तो खिलाड़ियों को कोच की बात आसानी से समझ में आयेगी और तालमेल भी ठीक रहेगा।