वीरेन्द्र सहवाग ने खोला सचिन तेंदुलकर की कामयाबी का राज, कहा इन दिनों मीट खा कर लगाते है चौके-छक्के 1
Indian cricketer Virat Kohli (R) and Virender Sehwag walk to the pavilion as rain stopped play during the second One Day International (ODI) match between India and the West Indies at The Y.S. Rajasekhara Reddy Cricket Stadium in Visakhapatnam on December 2, 2011. AFP PHOTO/Dibyangshu SARKAR (Photo credit should read DIBYANGSHU SARKAR/AFP/Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग इन दिनों काफी चर्चा में रहे हैं। सहवाग ने भारत और पाकिस्तान के मैच से जुड़े कई बयान दिए थे। हालांकि उन्होंने पाक खिलाड़ियों की सराहना भी की है। सहवाग ने बतौर भारतीय खिलाड़ी कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उनकी सबसे बड़ी खासयित यह थी कि वो फोर्म चल रहे गेंदबाज को सबसे ज्यादा परेशान करते थे। वो सचिन और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सहवाग ने सचिन को फेवरेट खिलाड़ी बताया  है।

सचिन है मेरे फेवरेट खिलाड़ी –

Advertisment
Advertisment
वीरेन्द्र सहवाग ने खोला सचिन तेंदुलकर की कामयाबी का राज, कहा इन दिनों मीट खा कर लगाते है चौके-छक्के 2
Source- Getty images

विश्व क्रिकेट में सहवाग ने काफी नाम कमाया है। उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर भारतीय टीम को ऊंचाईंयों तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्म भूमिका निभाई है। सहवाग क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ खेल चुके हैं। भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा था जब सचिन और सहवाग की जोड़ी को सबसे मजबूत माना जाता है। एक इंटरव्यू में सहवाग ने सचिन को अपना फेवरेट खिलाड़ी बताया है। सहवाग ने कहा, मेरे सबसे करीब और चहेते खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ही हैं। अमिताभ बच्चन ने सेमीफाइनल से पहले एशियाई देशो में भरा जोश कहा अब इंग्लैंड पर शासन करने का समय आ गया

गांगुली हैं फेवरेट कप्तान –

वीरेन्द्र सहवाग ने खोला सचिन तेंदुलकर की कामयाबी का राज, कहा इन दिनों मीट खा कर लगाते है चौके-छक्के 3
Source- Getty images

वीरेन्द्र सहवाग सचिन तेंदुलकर के अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ भी कई मैच खेल चुके हैं। गांगुली ने बतौर कप्तान भारतीय टीम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इंटरव्यू के दौरान सहवाग ने गांगुली को पसंदीदा कप्तान बताया है। सहवाग ने कहा, मेरे फेवरेट खिलाड़ी तो सचिन हैं, लेकिन फेवरेट कप्तान सौरव गांगुली हैं।   टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई की ओर से बहुत बड़ा तोहफा, विराट, धोनी और अश्विन समेत पुजारा और जडेजा को भी मिलेगा इस निर्णय का फायदा

अब अंधविश्वास से रहता हूं दूर –

Advertisment
Advertisment
वीरेन्द्र सहवाग ने खोला सचिन तेंदुलकर की कामयाबी का राज, कहा इन दिनों मीट खा कर लगाते है चौके-छक्के 4
Source- Getty images

क्रिकेट में करियर शुरु करने के बाद सहवाग अंधविश्वासी थे, लेकिन अब वो इससे दूर रहते हैं। उन्होंने इन बातों का जिक्र करते हुए कहा, “जब मैंने वनडे में पहला शतक लगाया था, तब मेरी मां ने एक लाल रुमाल दिया था। उनका कहना था कि इससे बुरी नजर नहीं लगेगी। लेकिन जब मैं सचिन से मिला तो वो किसी तरह का अंधविश्वास नहीं रखते थे। मैं मंगलवार और शनिवार को मीट नहीं खाता हूं, लेकिन सचिन हर दिन मीट खाते हैं और इसके बावजूद वो छक्के चौके लगाते थे। मैंने इस बात पर विचार किया और अब अंधविश्वास से दूर रहता हूं।”