'बच्चे भी इतने डायपर नहीं बदलते, जितना पंजाब की टीम अपनी इलेवन बदलती है', वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया पंजाब किंग्स का मजाक 1

आईपीएल के यूएई लेग के अपने पहले मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने टीम में कई सरे बदलाव कर दिए हैं. हैरानी की बात ये रही कि पंजाब की टीम ने दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल को भी टीम से बाहर कर दिया है. टीम में एक साथ इतने बदलाव होने के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने इस टीम की काफी आलोचना की है. सहवाग केएल राहुल की टीम से बेहद निराश दिखें हैं.

इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को लगता है कि पंजाब किंग्स की प्लेयिंग 11 में क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल बल्ले के साथ पंजाब के लिए मैच जीत सकते हैं, लेकिन टीम को गेंदबाज़ी विभाग मजबूत करने की जरूरत है. इसी वजह से टीम से तेज़ गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन को बाहर रखने से सहवाग काफी नाखुश हैं.

Advertisment
Advertisment

राजस्थान रॉयल्स थोड़ा अधिक अच्छी टीम है – सहवाग

'बच्चे भी इतने डायपर नहीं बदलते, जितना पंजाब की टीम अपनी इलेवन बदलती है', वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया पंजाब किंग्स का मजाक 2

सहवाग ने क्रिकबज्ज से एक बातचीत के दौरान कहा कि,

“मैं अभी भी कहूंगा कि राजस्थान रॉयल्स थोड़ा अधिक अच्छी टीम है. पंजाब किंग्स ने अपनी एकादश में काफी बदलाव किया है. राजस्थान के पास इस बार बहुत अधिक टॉप के खिलाड़ी नहीं हैं, इसलिए उनके पास बदलने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. लेकिन पंजाब किंग्स हर 1-2 गेम के बाद अपनी टीम बदलते रहते हैं. यहां तक कि बच्चे भी उतनी बार डायपर नहीं बदलते, जितनी बार पंजाब किंग्स अपनी प्लेइंग इलेवन बदलते हैं.”

टीम के गेंदबाजी कमज़ोर नज़र आ रही है – सहवाग

'बच्चे भी इतने डायपर नहीं बदलते, जितना पंजाब की टीम अपनी इलेवन बदलती है', वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया पंजाब किंग्स का मजाक 3

इस बारे में आगे बात करते हुए सहवाग ने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“उनकी प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी करना कठिन है क्योंकि उन्होंने पहले सात मैचों में अपनी गेंदबाजी इतनी बार बदली है कि कोई गिनती नहीं है. लेकिन फिर भी मैं चाहूंगा कि वो अपनी गेंदबाजी को मजबूत रखें क्योंकि उनकी गेंदबाज़ी काफी कमज़ोर नजर आ रही है.”