महेंद्र सिंह धोनी के साथ कभी रूम शेयर नहीं करना चाहते थे वीरेंद्र सहवाग, सार्वजनिक किया राज 1

विश्व कप 2011 मे भारत ने 28 साल बाद विश्व कप ट्राफी को उठाया इस विश्व कप मे भारतीय टीम के हर खिलाड़ी ने अपना पूरा जोश दिखाया फिर चाहे वो बल्लेबाजी हो गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग हो. 2011 मे भारतीय टीम मे बतौर सलामी बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग ने रैपिड फायर मे अपने साथी खिलाड़ियों की पोल खोल दी है.

वीरेन्द्र सहवाग ने खोली सचिन, विराट और रैना की पोल

सहवाग

Advertisment
Advertisment

रैपिड फायर राउंड मे वीरेंद्र सहवाग से जब पूछा गया कि उनके समय मे सबसे ज्यादा सेल्फी कौन लेता था? यह सुनते ही सहवाग ने फटाक से भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम लिया बताया कि कोहली फोटो लेने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते.

अब सहवाग ने बताया की उनके समय पर टीम का सबसे अच्छा डांसर और सबसे अच्छा खाना बनाने वाला कौन था. इसका जवाब सुनते ही सब हैरत मे पड़ जाएंगे क्योंकि वो कोई और नही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर है.

जब सहवाग से पूछा गया की भारतीय टीम मे सबसे अच्छा  गाना कौन गाता है, तो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के हीरो और 2011 मे टीम को जीताने मे सहयोग देने वाले सुरेश रैना का नाम लिया.

इस खिलाड़ी से डरते हैं सहवाग और धोनी के साथ एक कमरे मे इसलिए नहीं रहना चाहते

सहवाग

Advertisment
Advertisment

अब जानते है की जब वीरेन्द्र से जब पूछा गया कि किस खिलाड़ी का खौफ पूरी टीम को था, और किस खिलाड़ी से वह डरते है तो उन्होंने नाम लिया अनिल कुंबले का क्योंकि फील्ड पर वह हमेशा चिल्लाते थे और उनके ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करते ही सब शांत हो जाते थे.

अपने दोस्त हरभजन सिंह की पोल खोलते हुए सहवाग ने बताया कि हरभजन वो खिलाड़ी है जो हर जगह खुद को दिखाना चाहता है. वह सबसे ज्यादा खुद को अधिक दिखाना पसंद करते हैं.

पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से पहचान बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी वो खिलाड़ी है जिसके साथ सहवाग किसी भी कीमत पर कमरा शेयर नही कर सकते. इसका कारण यह है की धोनी का फैन बेस बहुत ज्यादा है उन्हें बड़ी संख्या मे लोग फॉलो करते हैं.

सौरव गांगुली की यह है खासियत अपने दोस्त युवराज की कर दी बेज्ज़ती

सहवाग

इसी क्रम को बरकरार रखते हुए सहवाग से पूछा की गूगल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कौन करता है. इस पर उनका जवाब था दादा यानी की सौरव गांगुली क्योंकि दादा को सभी रिकॉर्ड पता होते हैं.

अभी भारतीय टीम मे रोहित शर्मा वो खिलाड़ी हैं, जो सबसे देर से बस मे आ पाते है, पर अब बताते हैं, कि वीरेन्द्र के समय मे जो खिलाड़ी सबसे देर मे बस मे आ पता था वो थे वीवीएस लक्ष्मण.

जब उनसे हाल ही में संन्यास ले चुके युवराज सिंह के बारे मे पूछा गया कि टीम मे म्यूजिक में सबसे गंदा टेस्ट किसका है? इस सवाल पर सहवाग ने युवराज सिंह का नाम लेते हुए कहा, उनके पसंद के गानों के लिरिक्स नहीं होते. पर उसके चुटकुले लाजवाब रहते हैं.