मैच से पहले सहवाग ने कर डाला ट्वीट, पिच की रिपोर्ट बताने के साथ ऑस्ट्रेलिया को लेकर किया बड़ा सवाल 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच आज (गुरुवार) को खेला जाएगा. भारतीय टीम पहला मैच जीत चुकी है, ऐसे में भारतीय टीम अगर यह मैच जीत जाती है, तो उन्हें सीरीज जीत के लिए सिर्फ 1 जीत की ही दरकार होगी. वहीं दूसरी और एक और हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस सीरीज में वापसी की राह मुश्किल हो जाएगी.

वहीं, भारतीय टीम के पूर्व विष्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर पिच की रिपोर्ट बताई तो ऑस्ट्रेलिया की अपने अंदाज के अनुसार चुटकी भी ली.

Advertisment
Advertisment

सहवाग का ट्वीट, ऑस्ट्रेलिया की किस्मत-

दूसरे मैच से कुछ देर पहले सहवाग ने ईडन गार्डन के मैदान से ट्वीट करते हुए लिखा, पिच तो टर्न होगी, क्या ऑस्ट्रेलिया की किस्मत टर्न होगी. आप को बता दें, कि सहवाग सीरीज के दौरान कमेन्ट्री कर रहे हैं.

पहले मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने किया था परेशान-

Advertisment
Advertisment

मैच से पहले सहवाग ने कर डाला ट्वीट, पिच की रिपोर्ट बताने के साथ ऑस्ट्रेलिया को लेकर किया बड़ा सवाल 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा. उम्मीद है कि भारतीय स्पिनर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करना जारी रखेंगे. आस्ट्रेलियाई टीम को पहले मैच में  कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की नई स्पिन जोड़ी को खेलने में काफी मुश्किल हुई थी.

मैच के दौरान बारिश का है साया-

मैच से पहले सहवाग ने कर डाला ट्वीट, पिच की रिपोर्ट बताने के साथ ऑस्ट्रेलिया को लेकर किया बड़ा सवाल 3

भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच के बीच आशंका जताई जा रही है कि मैच में बारिश खलल डाल सकती है लेकिन फैंस को उम्मीद है कि उन्हें निराशा हाथ नहीं लगेगी. फ़िलहाल भारत ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

बता दें कि पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद बुधवार को यहां धूप निकली, जिसके बाद बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम का दौरा किया और इसकी स्थिति पर संतुष्टि जताई.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...