सर विवियन रिचर्ड के जन्मदिन पर सहवाग ने शुभकामनाये देते हुए दिया ये खास नाम 1

7, मार्च को वेस्ट इंडीज के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज़ सर विवियन रिचर्ड का जन्मदिन है, जिस दिन विवियन रिचर्ड को दुनिया भर के अपने प्रसंशकों और साथी खिलाड़ियों से शुभकामनाएँ मिली. विवियन रिचर्ड्स ने इस खिलाड़ी को बताया अपना सबसे कठिन प्रतिद्वंदी

सर विवियन रिचर्ड को भारतीय टीम के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग ने भी ट्विटर पर बधाई दी और सबको पता है, कि वीरेन्द्र सहवाग हमेशा ही एक अलग अंदाज़ में ट्वीट करते हुए सबको जन्मदिन की शुभकामना देते है.

Advertisment
Advertisment

अगर क्रिकेट जगत की बात की जाये, तो सबका मानना है, कि मैदान पर सबसे बड़े एंटरटेनर भारतीय टीम के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग है, लेकिन सर विवियन रिचर्ड को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए, वीरेन्द्र सहवाग ने जताया, कि उनके द्वारा सबसे बड़े एंटरटेनर वेस्ट इंडीज के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज़ सर विवियन रिचर्ड है.

वीरेन्द्र सहवाग ने 7, मार्च को सुबह -सुबह सर विवियन रिचर्ड को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ- एंटरटेनमेंट का बाप, सर आइज़ाक विवियन एलेक्ज़ेण्डर रिचर्ड्स.”  आईपीएल फ्रेंचाइजीयो पर वीरेंद्र सहवाग ने लगाये आरोप, कहा नीलामी बस अहंकार दिखाने का एक जरीया है

सर विवियन रिचर्ड ने वेस्ट इंडीज की तरफ़ से खेलते हुए टेस्ट मैचों में 121 मैच और वन डे मैचों में 187 मैच खेले है. टेस्ट मैचों में सर विवियन रिचर्ड ने 50.23 के औसत और 24 शतक के साथ 8540 रन बनाये है और वन डे मैचों में 47 के औसत और 11 शतक के साथ 6721 रन बनाये है.

Advertisment
Advertisment

सर विवियन रिचर्ड ने वेस्ट इंडीज की तरफ़ से टेस्ट मैचों में डेब्यू भारत के खिलाफ़ 1974 में किया था और वन डे मैचों में श्रीलंका के खिलाफ़ 1975 में किया था.     वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में दी हरमनप्रीत कौर को जीत की बधाई