OMG ! वीरेंद्र सहवाग ने किया पार्थिव पटेल के लिए अब तक का सबसे फनी ट्वीट, जिसे पढ़ने के बाद शाम तक पेट पकड़कर हँसेगे आप... 1

वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया के बेताज बादशाह… जी हाँ ! अगर वीरू पाजी को सोशल मीडिया, खासतौर पर ट्वीटर का बेताज बादशाह खा जाए, तो कतई गलत नहीं होगा…

हम सभी यह बात बहुत ही अच्छे से जानते हैं, कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वीरेंद्र सहवाग आज कल ट्वीटर पर सबसे अधिक छाए रहते हैं. आये दिन वीरू के एक से बढ़कर एक पोस्ट देखने को मिलते हैं.

Advertisment
Advertisment

शेयर की एक मजेदार तस्वीर 

delhi test viru

हाल में ही वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखते हुए कहा, कि

”नई नवेली दुल्हन आई, पति बोला अपने हाथ की बनी रोटी खिला दो…”

Advertisment
Advertisment

इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद भी वीरेंद्र सहवाग नहीं रुके और बाद में अपनी पोस्ट को रि-पोस्ट करते हुए लिखा, कि

”निक्के पार्थिव पटेल… भाई विकेट कीपिंग ग्लव्स हैं, वहां या यहाँ से भेजू…”

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि मौजूदा समय में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी… निक्के या छोटा चेतन… कहकर बुलाते हैं.

मौजूदा समय में पार्थिव पटेल टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं. साउथ अफ्रीका में पार्थिव पटेल को रिद्धिमान साहा के विकल्प के तौर पर चुना गया हैं.

OMG ! वीरेंद्र सहवाग ने किया पार्थिव पटेल के लिए अब तक का सबसे फनी ट्वीट, जिसे पढ़ने के बाद शाम तक पेट पकड़कर हँसेगे आप... 2वीरेंद्र सहवाग के इस फनी और बिंदास ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. आइये डालते हैं, एक नजर कौन क्या क्या कहां रहा हैं:-

पार्थिव पटेल कहने को तो टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन खराब फॉर्म के कारण निरंतर टीम से अन्दर और बाहर होते रहते हैं.

पार्थिव पटेल अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 23 टेस्ट खेल चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 33.77 की औसत के साथ कुल 878 रन निकले हैं. उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 71 रन रहा हैं और उनके नाम छह अर्द्धशतक दर्ज हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.