दिल्ली - एनसीआर में पटाखे बैन किये जाने के बाद पहली बार आया वीरू का नवाबी बयान 1

हम सभी यह बात अब बहुत ही अच्छे से जान चुके हैं, कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 9 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी हैं. कार्ट के सख्त आदेश के अनुसार, 1 नवम्बर तक दिल्ली और एनसीआर में कोई पटाखे नहीं बिकेंगे.

कोर्ट ने यह भी कहा हैं, कि दिल्ली- एनसीआर में पटाखे चलाने पर कोई बैन नहीं हैं. 1, नवम्बर के बाद पटाखों की बिक्री पर कोई रोक नहीं हैं. यह फैसले सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए लिए हैं.

Advertisment
Advertisment

सहवाग की आई प्रतिक्रिया 

दिल्ली - एनसीआर में पटाखे बैन किये जाने के बाद पहली बार आया वीरू का नवाबी बयान 2

अब सुप्रीम कोर्ट इतना बड़ा फैसले करे और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस पर अपनी कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त ना करे, ऐसा भला कैसा हो सकता हैं. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि

”रीट्वीट कीजिये यदि आप इस साल दिवाली एक्स्ट्रा धूम धाम से सेलिब्रेट करना चाहते हैं…..”

यहाँ देखे वीरू का ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

सुप्रीम कोर्ट के बयान के अनुसार 31 अक्टूबर पर पटाखों पर बैन रहेंगा और 1 नवम्बर से एक बार फिर से पटाखों की बिक्री शुरू कर दी जाएँगी. जब से वीरेंद्र सहवाग ने यह ट्वीट किया हैं, तब से करीब 17 हजार लोग उनके ट्वीट को रीट्वीट कर अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं.

आरपी सिंह का भी आया विवादित ट्वीट:

दिल्ली - एनसीआर में पटाखे बैन किये जाने के बाद पहली बार आया वीरू का नवाबी बयान 3

पटाखे बैन किये जाने के बाद जनता द्वारा तरह तरह की बाते सुनने को मिल रही हैं. कोई इस बात का समर्थन कर रहा हैं, तो इस सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जमकर विरुद्ध. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने भी एक अटपटा सा ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट से जवाब माँगा हैं.

आर पी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि

”मेरे घर पर कुछ पुराने पटाखे रखे हुए हैं… क्या मैं उन्हें जला सकता हूँ या उन पर भी बैन लगा हैं?????”

आर पी सिंह का यह ट्वीट बहुत हद तक यह जता रहा हैं, कि वह सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बिलकुल भी खुश नहीं हैं. आप सभी की या दिला दे, कि पिछले साल दिवाली के मौके पर पटाखों

के कारण पूरी दिल्ली और आस पास के इलाको में काफी ज्यादा प्रदूषण हो गया था. प्रदूषण इतना था, कि लोग चाहते हुए भी खुली हवा में साँस नहीं ले पा रहे थे.

हम भी आप सभी से यही गुजारिश करते हैं, कि पटाखों से दूर रहे, ताकि हमारा देश प्रदूषण मुक्त होकर खुली हवा ने सांस ले सके…. यह खुशियों का पर्व हैं, तो क्यों ना दीप जला कर खुशियाँ मनाये…. शुभ दीपावली….

दिल्ली - एनसीआर में पटाखे बैन किये जाने के बाद पहली बार आया वीरू का नवाबी बयान 4

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.