विशाखापट्नम टेस्ट : चौथे दिन चायकाल तक इंग्लैंड ने बनाए 40 रन 1

विशाखापट्नम, 20 नवंबर (आईएएनएस)| भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को चायकाल तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं। डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे मैच में कप्तान एलिएस्टर कुक 28 और हसीब हमीद 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले भारतीय टीम दूसरी पारी में 204 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के सामने अब 405 रनों का विशाल लक्ष्य है।

Advertisment
Advertisment

भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली (81) ने बल्ले से सर्वोच्च योगदान दिया। जयंत यादव 27 रन पर नाबाद रहे।

इंग्लैंड के लिए भारत की दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड और आदिल राशिद ने चार-चार विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़े : विडियो : बेन स्टोक्स के इस अविश्वसनीय कैच के कारण रिकॉर्ड शतक से चुके भारतीय टेस्ट कप्तान

भारत ने पहली पारी के आधार पर 200 रनों की बढ़त ली थी। भारत ने कोहली (167) और चेतेश्वर पुजारा (119) के बल पर पहली पारी में 455 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसमें रविचंद्रन अश्विन (58) ने भी अर्धशतकीय योगदान दिया था।

Advertisment
Advertisment

अश्विन ने इसके बाद गेंद से भी कमाल दिखाते हुए पांच विकेट चटकाए और इंग्लैंड की पहली पारी 255 रनों पर समेट दी। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स (70), जो रूट (53) और जॉनी बेयरस्टो (53) ने अहम योगदान दिए।

इंग्लैंड के सामने हालांकि अब 405 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है।

पांच मैचों की इस श्रृंखला का पहला मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा था।