जॉनी बैरेस्टो ने भारत को हराने के बाद किया बड़ा खुलासा, कहा इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने की मेरी मदद 1

विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. ये विश्व कप अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुँच चूका है. इंग्लैंड की टीम ने भारत को इस विश्व कप की पहली हार दी है. इस मैच में शतक जड़ने वाले जॉनी बैरेस्टो ने मैच के बाद एक बड़ा खुलासा किया.

जॉनी बैरेस्टो के शतक के दम पर जीता इंग्लैंड

जॉनी बैरेस्टो

Advertisment
Advertisment

इस विश्व कप के 38वें मैच में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने सामने थी. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में जॉनी बैरेस्टो ने 111 रन और बेन स्टोक्स ने 79 रन, जेसन रॉय ने 66 रन बनाए.

जिसके मदद से इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 337 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने 102 रन और विराट कोहली ने 66 रन बनाए जिसके बाद भी भारतीय टीम के ये मैच 31 रनों से हार गयी. इस मुकाबले में जॉनी बैरेस्टो को मैन ऑफ द मैच बनाया गया.

वीवीएस लक्ष्मण से सीखे जॉनी बैरेस्टो

जॉनी बैरेस्टो ने भारत को हराने के बाद किया बड़ा खुलासा, कहा इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने की मेरी मदद 2

मैच के बाद शतक जड़ने वाले जॉनी बैरेस्टो ने प्रेस कांफ्रेस में वीवीएस लक्ष्मण के बारे में एक बात बताते हुए कहा कि

Advertisment
Advertisment

” वीवीएस लक्ष्मण ने मुझे स्पिनर को कैसे खेलना है ये बताया है. ये जरुरी था की हम इस मैच में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दे और टॉस जीतकर स्थिति का फायदा उठाए. पिछले दो मैच से बुरा हो रहा था की हम अच्छा खेल रहे थे लेकिन नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आ रहे थे.”

उन्होंने आगे कहा कि

” हम लोग न्यूज़ीलैंड के खिलाफ और बेहतर करने की कोशिश करेंगे. मैं गेंद को देख कर खेलने की कोशिश कर रहा हूँ. हम सब अपना पूरा ध्यान न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में लगाना चाहते है. पिछले कुछ दिन हमारे लिए अच्छे नहीं गये थे.”

अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी इंग्लैंड की टीम

जॉनी बैरेस्टो ने भारत को हराने के बाद किया बड़ा खुलासा, कहा इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने की मेरी मदद 3

इंग्लैंड में हो रहे इस विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड की टीम का अगला मुकाबला 3 जुलाई को न्यूज़ीलैण्ड की टीम से है. न्यूज़ीलैंड की टीम अपना पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार कर आ रही है. सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए इंग्लैंड को ये मैच जीतना होगा.