WTC Final: वीवीएस लक्ष्मण ने जसप्रीत बुमराह को लगाई फटकार, विकेट निकालने के लिए दिया ये सुझाव 1
India's Jasprit Bumrah bowls on the third day of the ICC World Test Championship Final between New Zealand and India at the Ageas Bowl in Southampton, southwest England on June 20, 2021. - RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo by Glyn KIRK / AFP) / RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo by GLYN KIRK/AFP via Getty Images)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गिनती विश्व के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC Final) के फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह से काफी उम्मीदे थीं, लेकिन वो उन पर खरा नहीं उतरे. जसप्रीत बुमराह विकेट लेने के लिए जूझते दिखे. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन से काफी खफा हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय तेज गेंदबाज को लाइन लेंथ में बदलाव करने की सलाह देते हुए फटकार भी लगाई है.

बुमराह की गेंदबाजी से नाखुश हैं लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भारत के शानदार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से खफा है. कारण यह है कि बुमराह ने मैच के तीसरे दिन 11 ओवर फेंके लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंने अपनी तरफ से ज्यादा कुछ प्रयास भी नहीं किया.

वीवीएस लक्ष्मण ने बुमराह की गेंदबाजी को फीका बताते हुए कहा,

”मुझे बहुत हैरानी हुई कि बुमराह ने इंग्लैंड की पिच पर लेंथ में कोई बदलाव नहीं किया जो कि एक बहुत जरूरी चीज होती है. ऐसे हालात में एक गेंदबाज को चाहिए कि वो एक बल्लेबाज को कवर ड्राइव खेलने पर मजबूर करें। आपको बल्लेबाज को आउटसाइड एड्ज करवाने की तरफ देखना चाहिए और मौका बनाना चाहिए.”

ना सिर्फ वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) बल्कि संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने भी यह भांपा है कि भारतीय गेंदबाज अपनी लाइन लेंथ में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं और वह एक ही जगह पर गेंदबाजी कर रहे हैं, जिससे कि बल्लेबाजों को कोई खासा परेशानी नहीं हो रही है.

217 रनों पर ढेर हो गई थी भारतीय टीम

वीवीएस लक्ष्मण

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC Final)  के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 217 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली थी. कीवियों की तरफ से पांच तेज गेंदबाज उतरे थे, जिसमें काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किया.

टीम इंडिया के गेंदबाजों को शुरू में काफी संघर्ष करना पड़ा न्यूजीलैंड ने भी अपने दो विकेट गवां दिए हैं. वो अभी टीम इंडिया से 116 रन पीछे है. कप्तान केन विलियमसम (Kane Williamson) और रॉस टेलर (Ross Taylor) जैसे टीम एक अनुभवी बल्लेबाज अभी क्रीज पर हैं.

बिना गेंद फेके ही खत्म हुआ चौथे दिन का खेल

वीवीएस लक्ष्मण

बारिश के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC Final) के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन का खेल नहीं हो सका. रिजर्व डे को मिलाकर अब सिर्फ दो दिन का ही समय बचा है. ऐसे में अब इस खिताबी मुकाबले के ड्रॉ होने की संभावना बढ़ रही है.

साथउहैंप्टन (Southampton) में मैच से पहले ही बारिश की संभावना व्यक्त की गई थी. बारिश के चलते ही पहले दिन भी खेल नही हो सकता था.फैन्स को इस ऐतिहासिक मुकाबले का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था लेकिन बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया.