आईपीएल में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख बहुत खुश हुए वीवीएस लक्ष्मण 1

जब टी20 क्रिकेट शुरु हुआ था, तो सभी क्रिकेट पंडितो ने कहा था कि टी20 क्रिकेट युवाओ का गेम है. जिसे दुनिया भर के युवाओ ने अपनी प्रतिभा से सच भी कर दिखा दिया है. उन्ही युवाओ में से कुछ भारतीय युवा है जो आईपीएल में अपनी प्रतिभा का पुरे दुनिया में लोहा मनवा रहे है.उनके इस प्रदर्शन  से पूर्व भारतीय बल्लेबाज वी वी एस लक्ष्मण बेहद खुश है.और उन्होंने आईपीएल में भारतीय युवाओ द्वारा किये गए शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की.IPL10: बहुत पुराना हैं बॉलीवुड की अभिनेत्रीयों के साथ ज़हीर खान का कनेक्शन

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ” इस टूर्नामेंट की एक बेहतरीन विशेषता यह है कि इसमें कई भारतीय युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है. जिसे वह अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का दावा पेश करते है. संजू सैमसन आईपीएल के एक अनुभवी खिलाड़ी हैं जो अब अपने पांचवें सीजन में हैं, लेकिन वह अभी भी  बहुत ही  युवा है.वो  22 साल की उम्र में, ही आईपीएल टूर्नामेंट में शतक मारने वालो की  सूची में शामिल हो गया है. मुझे हमेशा से महसूस हुआ है, कि वो एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी है.”

Advertisment
Advertisment

आगे लक्ष्मण ने कहा, ”जिस तरह से ऋषभ पंत, नीतीश राणा, इशान किशन, मनन वोहरा, युजवेन्द्र चहल और कुछ अन्य युवा खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे है. वो भी सब बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी है और इसे पता चलता है कि भारतीय टीम का भविष्य इन युवाओ के हाथो में कितना सुरक्षित है.IPL 2017: 5 कारण आखिर क्यों शेन वॉटसन को आरसीबी टीम से बाहर किया जाना चाहिए

गौरतलब है कि आईपीएल में वी वी एस लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटोर है और उनकी टीम आईपीएल की गत विजेता भी है और अभी तक वी वी एस लक्ष्मण की निगरानी में चैंपियन की तरह ही खेल रही है.

वी वी एस लक्ष्मण भारतीय टीम के लिए 134 टेस्ट मैच खेले. जिनमे उन्होंने 45.5 की औसत से 8781 रन बनाए. वही उन्होंने भारतीय टीम के लिए 86 वन डो में 30.76 की औसत से 2338 रन अपने नाम किये.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul