IND vs NZ: "साहा के बाद केएस भरत ही टीम इंडिया के लिए सही विकेटकीपर हो सकते हैं" राहुल द्रविड़ ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी 1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को चोट लग जाने के बाद केएस भरत ने इस ज़िम्मेदारी को संभाला है. इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण ने बड़ा खुलासा किया है कि विकेटकीपर केएस भरत के खेल के बारे में कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें काफी समय पहले ही बता दिया था. उन्होंने कहा था कि, “रिद्धिमान साहा के बाद केएस भरत ही एक ऐसे खिलाड़ी है जो टेस्ट में भारतीय टीम की तरफ से विकेटकीपर की कमान संभाल सकते हैं.”

भरत के पास है अच्छी कीपिंग का टैलेंट

IND vs NZ: "साहा के बाद केएस भरत ही टीम इंडिया के लिए सही विकेटकीपर हो सकते हैं" राहुल द्रविड़ ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी 2

Advertisment
Advertisment

लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि,

“मुझे अब भी याद है कि राहुल द्रविड़ केएस भरत के विकेटकीपिंग के बारे में बताते थे. उन्होंने मुझे बताया कि भारतीय टीम में रिद्धिमान साहा के बाद भरत के पास अच्छी कीपिंग करने का टैलेंट है. मुझे लगता है कि भरत ने चयनकर्ताओं और कोच द्वारा लिए गए फैसले को सही ठहराया है.”

पहले टेस्ट में की है अच्छी विकेटकीपिंग

IND vs NZ: "साहा के बाद केएस भरत ही टीम इंडिया के लिए सही विकेटकीपर हो सकते हैं" राहुल द्रविड़ ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी 3

लक्ष्मण ने आगे कहा कि,

“यदि आपके पास टीम में एक विश्वसनीय विकेटकीपर नहीं है, तो आप बहुत सारे मौके गंवाने वाले हैं. हमने शनिवार को मैच में भरत का शानदार प्रदर्शन देखा, वह खेल में घबराया नहीं. किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो हाल में इस टीम में नया आया है और उसे केवल साहा के चोटिल होने के कारण खेलने को मिला है. भरत के लिए यह शानदार प्रदर्शन, उसे अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा.”

बता दें कि न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान भरत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कैच लपके और एक स्टंपिंग भी की.

Advertisment
Advertisment