वीवीएस लक्ष्मण ने अजिंक्य रहाणे के शतक को देख दिया यह बड़ा बयान 1

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे मुकाबला अपने नाम कर लिया. लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला, जिसमे भारत ने जीत दर्ज़ की, इस मैच से पहले चयन को लेकर काफी आलोचना हुई थी, लेकिन इसके बाद भी टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिया और जीत भी अपने नाम करी. इन सब के बीच पूर्व भारतीय दिग्गज, वीवीएस लक्ष्मण ने अजिंक्य रहाणे के शतक को लेकर यह बड़ा बयान दिया है.

वीवीएस लक्ष्मण ने अजिंक्य रहाणे के शतक को लेकर दिया बयान

वीवीएस लक्ष्मण

Advertisment
Advertisment

अजिंक्य रहाणे यह वो नाम है जो टेस्ट मैच में भारत के उप कप्तान है. कई दिनों से उनकी पारियों के बारे में कोई खबर नहीं सुनाई दी है. अब उनके शतक की कीमत बताते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने भी अपना विचार रखा है..

टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को एंटिगा टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ दिया. रहाणे ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली जिसकी मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रन से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

लेकिन शतक जड़ने के बाद यह साफ समझा जा सकता है कि उनको इस शतक की कितनी जरुरत थी, टेस्ट टीम में बतौर कप्तान होने के बाद भी उनका बल्ला उनका साथ नहीं दे रहा था, इस बार भी उनको कई मसक्क्तों के बाद टीम ने उन पर विश्वास जताया है.

गेंदबाजों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

टेस्ट चैंपियनशिप

Advertisment
Advertisment

एक समय पर भारतीय टीम अपने बल्लेबाजी के लिए जाने जाती थी. लेकिन अब गेंदबाजों ने आए दिन शानदार प्रदर्शन के बाद इसमें कोई शक नही है कि गेंदबाजों ने पिछले कुछ दिन से भारत को अपने गेंदबाजी से  जिताया है. इसके बाद अब वीवीएस लक्ष्मण को भी लगता है कि भारतीय टीम की गेंदबाजी में काफी सुधार आया है.

मैन ऑफ द मैच बने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (102) के शतक के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (7 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार (25 अगस्त) को मेजबान वेस्टइंडीज को 318 रनों से करारी मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.