शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को भविष्य का सुपरस्टार मानते हैं वीवीएस लक्ष्मण 1

ऋषभ पंत ने आईपीएल 2019 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीजन अपनी टीम के लिए कुल 54 मैच खेले. जिसमे उन्होंने 37.53 की औसत से कुल 488 रन बनाये. इस सीजन उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर ही दिल्ली की टीम इस सीजन क्वालीफायर-2 के मुकाबले तक पहुंच पाई.

वीवीएस लक्ष्मण ने ऋषभ पंत को बताया भविष्य का सुपरस्टार

शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को भविष्य का सुपरस्टार मानते हैं वीवीएस लक्ष्मण 2

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलिमीनेटर मुकाबले में 21 गेंदों पर 49 रन की एक शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी. उनकी इस पारी की खुद सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटोर वीवीएस लक्ष्मण ने तारीफ की है और उन्हें भविष्य का सुपरस्टार बताया है. साथ ही उन्होंने पृथ्वी शॉ और अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन पर भी टिप्पणी की है.

ऋषभ पंत को लेकर ये शब्द कहे लक्ष्मण ने

शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को भविष्य का सुपरस्टार मानते हैं वीवीएस लक्ष्मण 3

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक वीवीएस लक्ष्मण ने अपने बयान में कहा, “निश्चित तौर पर ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट का भविष्य है. मैंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलिमीनेटर में उनकी पारी करीब से देखा था. उन्होंने उस मैच में एक लाजवाब पारी खेली. उन्होंने मैच्योरिटी के साथ खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. हालाँकि, वह इस बात से जरुर निराश होगा, कि वह अपने काम को पूरी तरह से खत्म नहीं कर पाया था.

वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “उसने बासिल थंपी के खिलाफ अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया और काफी आसानी से चौके-छक्के लगाये. भले ही उनकी यह पारी को देखना मेरे लिए निराशाजनक था, लेकिन उनकी यह पारी काफी सुंदर और मनोरंजक थी.” 

Advertisment
Advertisment

पृथ्वी शॉ और अपनी टीम के प्रदर्शन पर भी बोले लक्ष्मण

शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को भविष्य का सुपरस्टार मानते हैं वीवीएस लक्ष्मण 4

पृथ्वी शॉ को लेकर उन्होंने अपने बयान में कहा, “पृथ्वी शॉ ने भी एलिमीनेटर मुकाबले में फेयरलैस क्रिकेट खेली और अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश किया.”

अपनी सनराइजर्स के प्रदर्शन को लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, “मुझे नहीं लगता, कि इस सीजन हमने बेस्ट क्रिकेट खेली. हमारी टीम के पास जैसी क्षमता थी. उसके अनुरूप हम इस सीजन में नहीं खेल पाए है.”

 

https://youtu.be/BCAam0kF5vg

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul