ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस खिलाड़ी ने बताया भारतीय दौरे को यादगार, कहा..... 1

क्रिकेट के मैदान में किसी भी टीम के लिए एक विकेटकीपर की भूमिका बहुत मायने रखती है। इंटरनेशनल क्रिकेट में कई महान विकेकीपर हुए है जिन्होनें विकेट के पीछे की अपनी मुस्तैदी से दुनिया को अपना कायल बनाया है। इसमें कई विकेटकीपर हुए है। ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट, श्रीलंका के कुमार सेगकारा, पाकिस्तान के मोईन खान, भारत के महेन्द्र सिंह धोनी और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर ने अपनी विकेटकीपिंग के दम पर अपनी टीम की सफलता में अहम योगदान दिया है। इन विकेटकीपरों ने अपने पूरे करियर में विकेटकीपिंग में कई शिकार किए है जो इन्हें महान विकेटकीपर की फेहरिस्त में खड़ा करता है।

इसी तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने विकेट के पीछे जबरदस्त फुर्ती दिखाई है। मैथ्यू वेड की विकेट के पीछे की चपलता ने भारत के बल्लेबाजों को हैरत में डाला है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: लंच रिपोर्ट: मैथ्यू वेड को आउट कर बड़े ही ख़ास अंदाज़ में बनाया रविन्द्र जडेजा ने उनके विकेट का जश्न

Advertisment
Advertisment

मेहमान टीम कंगारू टीम के विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने भारत से हो रही इस टेस्ट सीरीज में अब तक 9 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे अपना शिकार बनाया है। वेड ने रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन की समाप्ति तक विकेट के पीछे 5 बल्लेबाजों के कैच पकड़े और 4 बल्लेबाजों को अपनी जबरदस्त फुर्ती से स्टंप आउट किया।

वेड ने भी अपनी शानदार विकेटकीपिंग को लेकर खुशी जताई है। साथ ही वेड की विकेटकीपिंग की कई बड़े दिग्गज भी तारीफ कर चुके है। विकेट के पीछे अपने शानदार प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कहा कि “मुझे लगता है, कि मैं विकेट के पीछे अच्छा काम कर रहा हूं। इस दौरे के कुछ मौको को मैं याद करना चाहूंगा। मैंने इस दौरे से पहले कहा था, कि मैं विकेट के पीछे कड़ी मेहनत कर रहा हूं। जिसका मुझे फायदा मिल रहा है।”भारत में विकेटकीपिंग करना आसान नहीं होता, लेकिन मैं तैयार हूँ : मैथ्यू वेड