बीसीसीआई ने सुधारी गलती दिलीप ट्राफी से कल जगह देने के बाद आज दिखाया इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता 1

डोपिंग के कारण प्रतिबंध झेल रहे पंजाब के क्रिकेटर अभिषेक गुप्ता को बीसीसीआई द्वारा होने वाली दलीप ट्राफी के लिए टीम में शामिल किया गया था. अभिषेक का यह चयन एक बड़ी गलती के कारण हुआ था, जिसे अब सुधार लिया गया और अभिषेक की जगह अक्षय वाड़कर को इंडिया रेड टीम में शामिल किया गया है. दलीप ट्रॉफी 17 अगस्त से 8 सितंबर के बीच खेली जाएगी.

बीसीसीआई की गलती ने मचा दी थी खलबली 

Advertisment
Advertisment

सोमवार को बीसीसीआई की चयन समिति ने इंडिया रेड के टीम चयन में डोप उल्लंघन के लिए प्रतिबंधित क्रिकेटर अभिषेक गुप्ता का चयन किया था. इसके बाद जब डोपिंग रोधी टीम ने इसके बारे में पूरी जानकारी दी तब बीसीसी आई ने अपनी गलती सुधारते हुए अभिषेक का नाम लिस्ट से बाहर किया.

बीसीसीआई ने सुधारी गलती दिलीप ट्राफी से कल जगह देने के बाद आज दिखाया इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता 2

इसके बाद बीसीसीआई द्वारा एक बयान जारी कर जानकारी दी गयी कि अभिषेक की जगह अक्षय को टीम में ले लिया गया है. बीसीसीआई ने कहा ”बीसीसीआई की डोपिंग रोधी टीम ने बोर्ड के संज्ञान में यह बात लायी कि इंडिया रेड में चुने गए डोपिंग के दोषी अभिषेक पर आठ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था जो इसी साल 14 सितंबर को समाप्त हो रहा है. चयन समिति ने अभिषेक के स्थान पर अक्षय को इंडिया रेड टीम में चुना है.”

अभिषेक पर लगाया गया था आठ महीने का प्रतिबंध 

Advertisment
Advertisment

अभिषेक गुप्ता का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान परीक्षण हुआ था. इस परीक्षण में अभिषेक के नमूने में विश्व डोपिंग रोधी नियम द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ की मात्रा मिली थी. इसके बाद उन पर आठ महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था.

बीसीसीआई ने सुधारी गलती दिलीप ट्राफी से कल जगह देने के बाद आज दिखाया इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता 3

अभिषेक ने भी इस गलती को स्वीकारते हुए कहा था कि उन्होंने उन दवाओं का सेवन अनजाने में किया है. इस पर बीसीसीआई ने उनके बयान पर संतुष्टि जताते हुए आठ महीने के लिए प्रतिबंधित किया था. अभिषेक ने अभी तक 6 फर्स्ट क्लास मैच, 6 लिस्ट ए और 9 टी-20 मैच खेले हैं.