शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, कहा मोहम्मद आमिर के बाद ये 3 खिलाड़ी भी ले सकते हैं संन्यास 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हाल में अचानक ही अपने टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट से अलविदा कहकर हर किसी को हैरान कर दिया। मोहम्मद आमिर अभी महज 27 साल के हैं और उन्होंने इतना जल्दी बेहतरीन फॉर्म में होने के बाद भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर चौंकाने वाला फैसला लिया है।

मोहम्मद आमिर ने 27 की उम्र में टेस्ट से संन्यास लेकर किया है हैरान

मोहम्मद आमिर को भले ही विश्व कप से पहले टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन जिस तरह से उन्होंने विश्व कप में प्रदर्शन किया उससे उनकी फॉर्म का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है और ऐसी स्थिति में उन्होंने टेस्ट से संन्यास लेकर कहीं ना कही अपने फैंस को भी निराश कर दिया।

Advertisment
Advertisment

शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, कहा मोहम्मद आमिर के बाद ये 3 खिलाड़ी भी ले सकते हैं संन्यास 2

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। मोहम्मद आमिर ने 27 साल की उम्र में टेस्ट को बाय-बाय कह दिया जिससे पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी चिंतित हैं।

मोहम्मद आमिर के संन्यास के बाद शोएब अख्तर ने जतायी चिंता

हसन अली और वहाब रियाज जैसे खिलाड़ी भी कर सकते हैं आमिर को फॉलो

इन्हीं में से एक पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बाद चिंता व्यक्त ही हैं। शोएब अख्तर को अब लगता है कि मोहम्मद आमिर की तरह ही हसन अली और वहाब रियाज जैसे खिलाड़ी भी जल्दी संन्यास ले सकते हैं।

शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, कहा मोहम्मद आमिर के बाद ये 3 खिलाड़ी भी ले सकते हैं संन्यास 3

Advertisment
Advertisment

शोएब अख्तर ने कहा कि

“मोहम्मद आमिर के टेस्ट क्रिकेट को खत्म करने के बाद अब हसन अली, वहाब रियाज और जुआनिद खान भी ऐसा कर सकते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि पाकिस्तान की टीम के साथ क्या हो रहा है। 27 साल की उम्र में आमिर कैसे रिटायर हो सकते हैं?”

मोहम्मद आमिर के जल्द रिटायरमेंट को शोएब अख्तर ने टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता से जोड़ दिया। अख्तर ने साफ शब्दों में कहा कि

“अब लोग केवल टी20 मैचों में ही खेलना चाहते हैं। वनडे में खेलना भी बहुत बड़ी बात है। मोहम्मद आमिर, जुनैद खान, वहाब रियाज ये सभी खिलाड़ी क्रिकेट के छोटे संस्करण में खेलना चाहते हैं।”

आमिर के लिए पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कुछ चुकाने का था ये वक्त

पाकिस्तान के लिए विश्व कप अच्छा नहीं रहा लेकिन मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विश्व कप में 8 मैचों में 17 विकेट हासिल किए थे। पाकिस्तान ने पहले तो आमिर को स्क्वॉड में जगह नहीं दी थी लेकिन बाद में उन्हें टीम में शामिल किया गया था।

मोहम्मद आमिर

शोएब अख्तर ने इसे लेकर कहा कि

“पाकिस्तान ने उस पर बहुत निवेश किया है और उसे स्पॉट फिक्सिंग कांड से बाहर लाए और उन्हें मौका देने की कोशिश कर रहे हैं। अब जब वो अच्छी फॉर्म में थे तो उन्होंने संन्यास ले लिया। उनके लिए ये पाकिस्तान के लिए कुछ करने का समय था।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।