चैंपियंस ट्राफी में शर्मनाक हार के साथ पाक को लगा एक और झटका, टीम का दिग्गज खिलाड़ी बाहर 1
Photo Credit : Getty Images

चैंपियंस ट्राफी में आज भारत और पाक का सामना हुआ. टॉस जीत कर पाक के कप्तान सरफराज ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया.

भारत ने की दमदार शुरुआत 

Advertisment
Advertisment

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही.टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और धवन  ने टीम के लिए 136 रन की साझेदारी की. धवन आज काफी तेज़ खेलते नज़र आए. उन्होंने ने आज 65 रन की पारी खेली. उनके साथी रोहित आज शुरुआत में संघर्ष करते नज़र आए. हालाँकि कुछ देर रुकने के बाद वो भी अपने रंग में नज़र आने लगे . इस साझेदारी का अंत शादाब ने किया. उन्होंने ने धवन को 65 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.

India v Pakistan - ICC Champions Trophy : News Photo

रोहित और कोहली ने टीम को संभाला 

धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए टीम के कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को संभाला. दोनों ने टीम के लिए 56 रन की साझेदारी की. खतरनाक होती इस साझेदारी को आजम ने रोहित को रन आउट कर के तोड़ा. रोहित आज शतक बनाने से चूक गए. वो आज 91 रन बना के रन आउट हो गए.

Advertisment
Advertisment

वीरेंद्र सहवाग ने व्यक्त की धोनी के साथ सहानुभूति, लेकिन अमिताभ बच्चन कह गये कुछ ऐसा जो धोनी को लगा काफी बुरा

युवी और कोहली ने टीम को दिया बड़ा स्कोर 

रोहित के आउट होने के बाद युवी बल्लेंबाज़ी करने आए. युवी ने कोहली के साथ मिल कर टीम को सम्भाला. दोनों ने टीम के लिए 93 रन की साझेदारी की. इस दौरान युवी काफी ज्यादा आक्रामक नज़र आए. उन्होने 32 गेंदों में 52  रन की बनाए. इस दौरान कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया .खतरनाक होते युवराज सिंह को हसन अली ने आउट किया.

मैच के आखिर में दिखा हार्दिक पंड्या का जादू 

युवराज के आउट होने के बाद हार्दिक बल्लेबाज़ करने आए. हार्दिक आज कुछ अलग करने के मूड में थे. उन्होने पारी के आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के लगाकर टीम का स्कोर 319 रन तक पहुँचाया. कोहली आज 81 रन बना के नाबाद रहें.

किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

पारी के आखिर में चोटिल हुए वहाब रियाज़ 

मैच के आखिर ने टीम के दिग्गज गेंदबाज़ रियाज़ चोटिल हो गए . मैच की 45.5 ओवर में गेंदबाज़ी करते हुए रियाज़ बोलिंग एक्शन के बाद गीत गए. जिसके बाद उनके पैर की एड़ी में चोट लग गए. इस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. आज का दिन रियाज़ के लिए कुछ खास नही रहा. गेंदबाज़ी में उन्होंने 8.4  ओवर में 87 रन दिए.

India v Pakistan - ICC Champions Trophy : News Photo

विडियो यहाँ देखें 

इससे पहले आमिर भी हुए थे चोटिल 

इससे पहले आमिर भी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. जिस वजह से उन्हें भी मैदान से बाहर जाना पड़ा था. हालाँकि आज आमिर ने शानदार गेंदबाज़ी की, उन्होंने 8.1 ओवर में 32 रन दिए.

पाक के लिए इन दोनों गेंदबाजों का बाहर होना खतरे की घंटी हैं.