मैं भी दूसरे फैंस की तरह कर रहा हूं धोनी की टीम इंडिया में वापसी का इंतजार: एमएसके प्रसाद 1
Nagpur: Indian ODI captain MS Dhoni interacts with BCCI selection committee chairman MSK Prasad during the fourth day of the Ranji semi-final cricket match between Jharkhand and Gujarat, at VCA Stadium in Nagpur on Wednesday. PTI Photo(PTI1_4_2017_000113B)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लंबे वक्त से एक्शन से बाहर हैं. पिछले 10 महीनों से एमएस ने एक भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है. अब ऐसे में माही के फैंस उनके मैदान पर वापसी के इंतजार की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एमएस आईपीएल में वापसी करने वाले थे, मगर कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया और धोनी को एक्शन में देखने के लिए फैंस को और इंतजार करना पड़ रहा है.

धोनी फैंस की तरह मैं भी कर रहा वापसी का इंतेजार

धोनी

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी लगभग 10 महीने से एक्शन से दूर हैं. आईपीएल 2020 के लिए 2 मार्च से शुरु हुई ट्रेनिंग कैंप से माही जुड़े थे, मगर कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को स्थगित कर दिया गया और धोनी की मैगान पर वापसी भी टल गई. अब टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने Rediff.com के साथ एक साक्षात्कार में कहा,

“महेंद्र सिंह धोनी के किसी भी दूसरे फैंस की तरह, मैं भी आईपीएल में उन्हें एक्शन में देखने का इंतजार कर रहा था. दुर्भाग्य से, मौजूदा स्थिति के कारण, आईपीएल में देरी हुई है. चलो इंतज़ार करो और देखो.”

ऋषभ पंत के लिए नहीं होगा आसान

महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को देखा जाता रहा है. मगर पंत पिछले काफी वक्त से बल्ले के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी संघर्ष कर रहे हैं. अब पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पंत को लेकर कहा,

वह एकमात्र भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों में टेस्ट शतक बनाए हैं. लेकिन बदकिस्मति की बात है कि धोनी की जगह टीम में विकेटकीपिंग करना उनके लिए कभी आसान नहीं होगा क्योंकि इसमें उनकी तुलना होती है.

पंत से सभी को अधिक उम्मीदें हैं, जिसके चलते वह कठिन दौर से गुजर रहे हैं.

धोनी आईपीएल में करेंगे वापसी

धोनी

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके चलते एमएस को वापस एक्शन में देखने के लिए फैंस को और इंतजार करना पड़ रहा है. हालांकि अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2020 का आयोजन सितंबर के आखिरी सप्ताह से किया जा सकता है.

हालांकि अभी बीसीसीआई की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अब यदि आईपीएल के स्थगित सीजन का आयोजन होता है, तो फैंस एक बार फिर अपने पसंदीदा खिलाड़ी को एक्शन में देख पाएंगे, साथ ही इसके बाद सुनिश्चित होगा कि धोनी को टी20 विश्व कप में भारत की टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.