हरभजन सिंह ने धोनी के साथ तस्वीरे शेयर करते हुए पूछा ये सवाल, जवाब देने में असमंजस में लोग 1

आईपीएल 2018 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स तथा सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था, जिसमें धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 8 विकेटों से हराकर तीसरी बार यह टाइटल अपने नाम किया है। इस बार टीम में कई नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया था जिसमें भज्जी और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी पहली बार चेन्नई के लिए खेले है।

हरभजन सिंह ने धोनी के साथ तस्वीरे शेयर करते हुए पूछा ये सवाल, जवाब देने में असमंजस में लोग 2

Advertisment
Advertisment

इस शानदार जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने खूब मौज मस्ती और आनन्द लिया है और इसके बाद अब अपने घर वापसी कर चुके है। जीत के बाद खिलाड़ियों ने अपनी खुशी को सोशल मीडिया के जरिये भी अपनी खुशी जाहिर की है।

वहीं टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के ऊपर भी जीत का खुमार अभी भी चढा हुआ है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर कप्तान धोनी के साथ एक फोटो अपलोड की है जिसमें उन्होंने साल 2011 के विश्व कप जीत का भी जिक्र किया है जो इसी मैदान पर मिली थी।

हरभजन सिंह ने धोनी के साथ तस्वीरे शेयर करते हुए पूछा ये सवाल, जवाब देने में असमंजस में लोग 3
©IPL/BCCI

हरभजन सिंह ने पोस्ट करते हुए लिखा है, “वही मैदान है जहां हमने विश्वकप 2011 को इन्हीं के साथ जीता था और कभी कल्पना नहीं की थी कि हम एक ही टीम के लिए आईपीएल में एक साथ खेलेंगे और 10 साल बाद एकसाथ खेलते हुए फिर कोई खिताब जीतेंगे… वानखेडे हमारे लिए भाग्यशाली जगह है?”

इसमें भज्जी ने मुख्य रूप से धोनी पर कहा है कि उन्होंने पहले तो साल 2011 का विश्व कप एक साथ खेला और उसमें भी जित मिली थी और मैदान भी यही था और अब एक साथ फिर से आईपीएल में इस जबरदस्त प्रदर्शन के साथ टीम को जीत दिलाई।

Advertisment
Advertisment

फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 178 रन बनाये थे। इसके जवाब में शेन वॉटसन की शानदार बल्लेबाजी के चलते चेन्नई ने यह लक्ष्य 8 विकेटों से हासिल कर दिया था।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।