IPL 2018: जानिये आज वानखेड़े स्टेडियम की पिच किस टीम के लिए बनेगी मददगार 1

आईपीएल 2018 में आज पहला क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है जिसका आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा, जो कि 7 बजे से खेला जाने वाला है। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुँच जायेगी जबकि हारने वाली टीम के पास एक और मौक़ा होगा जब उन्हें दूसरे क्वालीफायर मैच में एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से खेलना होगा।

IPL 2018: जानिये आज वानखेड़े स्टेडियम की पिच किस टीम के लिए बनेगी मददगार 2
©IPL/BCCI

वानखेड़े स्टेडियम पर इस बार अब तक 7 मैच खेले गए है जबकि फाइनल मैच भी यहीं 27 मई को खेला जाएगा। तो एक नजर डालते है मैदान के आंकड़ों पर कि अब तक आईपीएल में कैसे रहे है।

Advertisment
Advertisment

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में यहाँ अब तक कुल 64 मैचों का आयोजन किया गया है जबकि आज 65 वां मैच होगा। साथ ही इसके बाद फाइनल का आयोजन भी इसी मैदान पर होने वाला है।

IPL 2018: जानिये आज वानखेड़े स्टेडियम की पिच किस टीम के लिए बनेगी मददगार 3
©IPL/BCCI

बल्लेबाजी के लिए कैसा रहा है अब तक

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए बहुत जबरदस्त रहा है। यहाँ कई मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिले है और आज भी बड़ा मैच हो सकता है। वहीं यहाँ पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसतन स्कोर 165 रन रहता है तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का स्कोर 152 रहता है।

एक नजर इस रिकॉर्ड पर भी

Advertisment
Advertisment

– अभी तक खेले गए 64 मुकाबलों में 33 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 31 मौकों में जीत हासिल की है।

– वहीं यहाँ का सबसे बड़ा स्कोर 2015 के आईपीएल में बना था जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1 विकेट पर 235 रन बनाये थे और जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 196 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी।

– सबसे छोटा स्कोर 67 है जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2008 के आईपीएल में मुंबई के खिलाफ बनाया था और वह मैच मुंबई ने 5.3 ओवर में ही जीत लिया था।

– लक्ष्य का पीछा करते हुए यहाँ की सबसे बड़ी जीत इसी साल के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम है जबउन्होंने होम टीम को 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हराया था।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।