आईपीएल से मिली रकम से घर खरीदना चाहता हूँ : टाइमल मिल्स 1

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ टाइमल मिल्स को आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चेलेंजर बेंगलुरू की टीम ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा है. टाइमल मिल्स दुनिया भर की सभी लीग में खेलते है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में वह चिट्टागोंग विकिंग्स की टीम से खेलते है और बिग बैश लीग में वह ब्रिसबेन हीट का हिस्सा है. आईपीएल में रिकॉर्ड प्राइस में बिकने के बाद विराट कोहली को लेकर ये क्या कह गये टाइमल्स मिल्स

आईपीएल ऑक्शन में पहली बार इतनी बड़ी रकम पाकर जगह मिलने के बाद टाइमल मिल्स ने कहा, “इस रकम को पाने के बाद में सबसे पहले अपने परिवार के लिए एक अलग घर खरीदूंगा. अभी तक हम एक किराये के घर में रहते है. अपना घर होने के बाद हम ज़िन्दगी भर के लिए बंधक से आज़ाद हो जायेंगे.”

Advertisment
Advertisment

आईपीएल की रकम के बारे में बताते हुए टाइमल मिल्स ने कहा, “अभी तक कोई भी रकम मेरे अकाउंट में नहीं आई है और इसी वजह से अभी तक मुझे इस बात पर भरोसा नहीं होता, लेकिन मुझे पता है, कि यह सच है. मैंने कभी अपने अकाउंट में इतनी रकम नहीं देखी है और उसे देखने के लिए मैं बहुत बेताब हूँ.” आईपीएल 2017 के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

इतनी ज्यादा रकम मिलने पर टाइमल मिल्स ने कहा, “जिस प्राइस से मुझे खरीदा गया है, उसके बाद मुझे पता है, फ्रैंचाइज़ी को मुझसे बहुत ज्यादा उम्मीद होंगी और उसके लिए मैं बिलकुल तैयार हूँ और मैं जरुर अपनी टीम के लिए अपना बेस्ट दूँगा.”

टाइमल मिल्स ने अपनी पुरानी लाइफ के बारे में बताते हुए कहा, “जब मैं छोटा था, तब मेरी माँ मुझे स्कूल छोड़ने के बाद फल स्टाल पर काम करती थी. उसके बाद 2015 में जब मैंने अपने क्रिकेट की शुरुआत की, तब मुझे मेरी फिटनेस ने धोखा दिया था और मेरा करियर अंत पर आया था, लेकिन मैंने अपनी फिटनेस पर मेहनत की और वापस इंग्लैंड की टीम में वापसी की.”

टाइमल मिल्स ने ये भी कहा, कि वह आईपीएल में खेलने के लिए बहुत उत्सुक है. तैमल मिल्स को 12 करोड़ मिलने के बाद केविन पीटरसन ने किया विवादित ट्वीट

Advertisment
Advertisment