86 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद जडेजा ने देश के लिए कही ऐसी बात, जीत लिया करोड़ो हिन्दुस्तानियों का दिल 1
Bengaluru : India's Ravindra Jadeja celebrates the wicket of South Africa's Kagiso Rabada during the 1st day of 2nd test match at Chinnaswamy stadium in Bengaluru on Saturday. PTI Photo by Shailendra Bhojak (PTI11_14_2015_000216B)

रविन्द्र जडेजा ने पांचवे टेस्ट में 86 रन की शानदार नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई है. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के 4 विकेट भी हासिल किये थे. तीसरे दिन का खेल खत्म हो जाने के बाद उन्होंने एक रोचक बयान दिया है.

देश का सम्मान बचाना हमारा हक 

Advertisment
Advertisment

86 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद जडेजा ने देश के लिए कही ऐसी बात, जीत लिया करोड़ो हिन्दुस्तानियों का दिल 2

रविन्द्र जडेजा ने कहा, “मैंने और हनुमा विहारी ने बात की थी, कि हमें जितना लम्बा हो सके, उतना लम्बा खेलना है. हालाँकि, ब्रॉड और एंडरसन स्पैल काफी अच्छा किया जिसमे गेंद स्विंग भी कर रहा था, लेकिन हम इस स्पैल को निकालने में कामयाब रहे. 

हम 3-1 से सीरीज में पीछे है, इसलिए यह टेस्ट मैच कही ना कही हमारे देश के सम्मान के लिए भी है. जब हम अपने देश की अगुवाई कर रहे है, तो हमारा हक़ बनता है, कि हम अपनी टीम के लिए अच्छा करे.

 मैंने हनुमा विहारी से भी कहा था, कि हमें स्कोरकार्ड को नहीं देखना है. जितना लम्बा हो सके उतना अपनी टीम के लिए खेलना है. 

Advertisment
Advertisment

खेलते वक्त नहीं सोच रहा था अपनी वापसी के बारे में

86 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद जडेजा ने देश के लिए कही ऐसी बात, जीत लिया करोड़ो हिन्दुस्तानियों का दिल 3

रविन्द्र जडेजा ने अपनी वापसी को लेकर कहा, “हाँ, मैं बहुत लम्बे समय बाद टीम के लिए खेल रहा था. हालाँकि, मैं खेलते वक्त इन बातों को नहीं सोच रहा था. मेरा फोकस एक-एक बॉल पर ध्यान केंद्रित करके खेलने का था. 

ब्रॉड और एंडरसन ने अच्छे एरिया में गेंदबाजी की 

86 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद जडेजा ने देश के लिए कही ऐसी बात, जीत लिया करोड़ो हिन्दुस्तानियों का दिल 4

ब्रॉड और एंडरसन की तारीफ करते हुए रविन्द्र जडेजा ने कहा, “इंग्लैंड की कंडीशन हो मैदान पर बादल हो और ड्यूक बॉल के साथ एंडरसन और ब्रॉड हो, तो शायद आप कभी भी बल्लेबाजी नहीं करना चाहोगे, लेकिन मुझे आज करनी पड़ी और मेरी कोशिश यही थी, कि मैं जितना लम्बा खेल सकू उतना लम्बा खेलु. वैसे ब्रॉड और एंडरसन ने बहुत अच्छे एरिया में गेंदबाजी की, लेकिन मेरा भाग्य अच्छा था, कि मैं उनका स्पैल खेलने में कामयाब रहा.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul