ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद वकार युनिस ने कहा कुछ ऐसा पिघल जायेगा भारतीयों का दिल 1

लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को एक पारी और 159 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस ने इंग्लैंड की जमकर तारीफ की है. भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुका है.

वकार ने की इंग्लैंड की सराहना 

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाज रहे वकार यूनिस ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में मिली बड़ी जीत के बाद एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के प्रदर्शन को अतुल्य करार दिया और भारतीय टीम को वापसी करने में सक्षम बताया है.

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद वकार युनिस ने कहा कुछ ऐसा पिघल जायेगा भारतीयों का दिल 2

वकार ने अपने ट्वीट में लिखा ”लॉर्ड्स में इंग्लैंड द्वारा अतुल्य प्रदर्शन किया गया. उन्होंने आसानी से भारत को हरा दिया. हालांकि मैं अभी भारत को बाहर नही लिखा रहा हूं. वापसी करने के लिए उनके पास क्षमता और सामर्थ्य है. इस सीरीज में अभी भी बहुत कुछ बचा हुआ है”

लॉर्ड्स में भारत को मिली हार की वजह ख़राब बल्लेबाजी के साथ-साथ बारिश भी रही. बारिश के कारण पहले दिन खेल नही हो पाया था. जबकि दूसरे दिन भी बारिश रुक-रुक कर होती रही. इसी बीच भारतीय टीम 107 रनों पर पहली पारी में ऑल आउट हो गयी थी. बारिश के बाद गेंदबाजी के लिए बनी अनकूल परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाते हुए जेम्स एंडरसन ने खतरनाक गेंदबाजी की. जिसका भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नही था.

Advertisment
Advertisment

एंडरसन ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए जबकि दूसरी पारी में भी चार विकेट लिए. भारतीय बल्लेबाजी तास के पत्ते की तरह बिखरते हुए दूसरी पारी में 130 रनों पर सिमट गयी थी. अब दूसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज ग्राउंड पर खेला जाएगा.