बॉल टेम्परिंग विवाद पर ट्विट करके बुरे फंसे वकार यूनिस, सोशल मीडिया पर फैंस ने सबसे सामने खोल दी पोल 1

दक्षिण अफ्रीका ने बड़े विवादों वाले मुकाबले में अफ्रीका ने कंगारू टीम को 322 रनों से हरा दिया है। इस टेस्ट के जहाँ तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ सहित कई खिलाड़ी गेंद के साथ छेड़छाड़ अर्थात बॉल टेम्परिंग करते हुए दोषी पाए गए है उसके पश्चात स्मिथ को कप्तानी भी छोड़नी पड़ी और आईसीसी ने एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया है। वहीं इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रह चुके वकार यूनिस भी इस मामले में क्रिकेट फैंस की नजरों में आ गए है।

बॉल टेम्परिंग विवाद पर ट्विट करके बुरे फंसे वकार यूनिस, सोशल मीडिया पर फैंस ने सबसे सामने खोल दी पोल 2

Advertisment
Advertisment

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के इस शर्मनाक हरकत पर कई (लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों) ने कड़ी आलोचना की है और इसमें पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनिस ने भी अपने ट्विटर पर टिप्पणी की है जिसके बाद ये भी चर्चा में आ गए है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है, “पिछले ऑस्ट्रेलियाई मैचों की भी जांच होनी चाहिए, उन्होंने पहले भी शायद ऐसे कुछ काम किये हो, इसके बाद वकार युनुस ने यह भी लिखा कि, “मुझे यह मत कहना कि यह ऐसी घटना पहली बार हुई है। हमें कुछ पुराने समय की फुटेज भी देखनी चाहिए।”

इसी बीच वकार युनुस के इस ट्विट के बाद उन्हें कई फैंस से खरी खोटी सुनने को मिल रही है और यहाँ तक कि उनके द्वारा की गयी गेंद के साथ छेड़छाड़ की तस्वीरें भी अपलोड की है। आपको शायद याद हो कि लगभग 18 साल पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार युनुस को भी गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोप में निलम्बित किये गये थे।

Advertisment
Advertisment

इस तरह साल 2000 के जुलाई माह में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में आईसीसी ने अपने कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत उनके ऊपर गेंद के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और इस कारण इन्हें 50 प्रतिशत मैच फीस और प्रतिबंधित भी होना पड़ा था साथ ही ये पहले ऐसे अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है जिन्हें इंटरनेशनल स्तर पर निलम्बित होना पड़ा था।

https://twitter.com/AIiAzher/status/977849722588356608

वकार के इस ट्विट के बाद क्रिकेट फैंस ने कई कमेन्ट किये है जिसमें एक यूजर ने कहा है कि, वकार तुसी भी ग्रेट हो। और वहीं एक ने लिखा है कि वकार युनुस इस ट्विट को डिलीट कर दो।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।