भारतीय टीम के पहले डे-नाइट टेस्ट पर शेन वार्न ने दी बधाई, साथ ही जताई ये उम्मीद 1

विश्व क्रिकेट में आईसीसी ने साल 2015 में टेस्ट क्रिकेट की ओर दर्शकों का रुझान बढ़ाने और क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट को रोचक बनाने के लिए नए विचार को सामने लाए और डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया। आईसीसी के डे-नाइट टेस्ट मैच को टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से क्रांतिकारी कदम माना गया।

डे-नाइट टेस्ट से इनकार करता रहा था भारत

ईडन गार्डन्स

पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में पहला टेस्ट न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर 2015 से शुरू होने के बाद एक-एक करके तमाम बड़ी टीमों ने डे-नाइट टेस्ट को अपने साथ जोड़ा।

Advertisment
Advertisment

लेकिन इससे मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट की नंबर एक टीम भारत दूरियां बनाता रहा। भारतीय क्रिकेट टीम को इसके बाद कई सीरीज में डे-नाइट टेस्ट का प्रस्ताव मिला लेकिन हमेशा ही भारत ने इनकार किया।

भारतीय क्रिकेट में डे-नाइट टेस्ट के साथ जुड़ा नया अध्याय

इस बड़े इंतजार के बाद डे-नाइट टेस्ट के अस्तित्व में आने के 4 साल के बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम ने भी पिंक बॉल टेस्ट मैच का आगाज कर अपने क्रिकेट इतिहास में नए अध्याय को जोड़ दिया।

भारतीय टीम के पहले डे-नाइट टेस्ट पर शेन वार्न ने दी बधाई, साथ ही जताई ये उम्मीद 2

शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जब भारतीय टीम मैदान में उतरी तो उसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डे-नाइट टेस्ट खेलने वाले देशों में अपना नाम दर्ज करवा दिया।

22 नबंवर का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बना यादगार

भारतीय क्रिकेट इतिहास में इस तरह से 22 नवंबर 2019 का दिन और कोलकाता का ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन्स इतिहास में दर्ज हो गए। पिंक गेंद से खेले जा रहे इस टेस्ट मैच को लेकर पूरी कोलकाता सिटी इस समय गुलाबीमय हो गई है।

Advertisment
Advertisment
भारतीय टीम के पहले डे-नाइट टेस्ट पर शेन वार्न ने दी बधाई, साथ ही जताई ये उम्मीद 3

शेन वार्न ने डे-नाइट टेस्ट पर बधाई देकर जतायी ये उम्मीद

भारतीय टीम के पिंक गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत करने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज शेनवार्न ने बधाई देने के साथ ही ये भी उम्मीद जतायी है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के अगले दौरे पर डे-नाइट टेस्ट खेलेगी।

शेन वार्न ने ट्विट कर लिखा कि विराट कोहली और उनकी टीम को डे-नाइट टेस्ट खेलने पर सहमत होने के लिए बधाई। मुझे उम्मीद है कि अगले समर में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में अगला डे-नाइट टेस्ट होगा। दोस्त ये अद्भुत होगा।