डेविड वार्नर ने किया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बगावत, कहा पैसे नहीं मिले तो कोई खिलाड़ी नहीं करेगा बांग्लादेश और इंग्लैंड का दौरा 1
Australia's David Warner plays a shot during the ICC Champions Trophy match between Australia and Bangladesh at The Oval in London on June 5, 2017. / AFP PHOTO / Glyn KIRK / RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo credit should read GLYN KIRK/AFP/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया बोर्ड और खिलाड़ियों को लेकर खींचतान की वजह से बांग्लादेश के दौरे पर खतरे के बादल छा गए हैं.हाल में ही दिए इंटरव्यू में वार्नर ने कहा कि अगर भुगतान को लेकर चल रहें विवाद को लेकर खुल कर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि टीम के खिलाड़ी देश के लिए खेलना चाहते है लेकिन बोर्ड से अपना हिस्सा भी चाहते हैं.

 बांग्लादेश के दौरे पर छाए संकट के बादल 

Advertisment
Advertisment
डेविड वार्नर ने किया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बगावत, कहा पैसे नहीं मिले तो कोई खिलाड़ी नहीं करेगा बांग्लादेश और इंग्लैंड का दौरा 2
PHOTO CREDIT : GOOGLE

ऑस्ट्रेलिया को  30 जून को बांग्लादेश के दौरे पर जाना हैं. ऐसे में दौरे को लेकर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वार्नर ने कहा “अगर बोर्ड ने 30 जून तक भुगतान को लेकर कोई समझौता नही किया था तो दौरे पर भी खतरे के बादल छा सकते हैं.”

डेविड वार्नर ने किया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बगावत, कहा पैसे नहीं मिले तो कोई खिलाड़ी नहीं करेगा बांग्लादेश और इंग्लैंड का दौरा 3
photo credit: google

उन्होंने आगे कहा कि “ये स्थिति बहुत ख़राब है. हम देश के लिए खेलना चाहते हैं. लेकिन बोर्ड हमारा साथ नही दे रहा हैं. हम 1 जुलाई से बेरोजगार हो जाएगे.ऐसे में हम बोर्ड से इस विवाद पर सुलह चाहते हैं.”       सचिन-गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद गांगुली ने दिया युवराज को ये बहुमूल्य उपहार, साथी खिलाड़ियों ने बजाई तालियाँ

एशेज सीरीज भी नही हो सकती है 

अगर बोर्ड ने अभी विवाद सुलझाने पर ध्यान नही दिया हम बांग्लादेश के खिलफ हुए दौरे पर नही जा पाएँगे. हमारे पास गर्मियों में खेलने के लिए कुछ भी नही होगा. जैसे बोर्ड के हालात है मुझे लगता है कि एशेज सीरीज के लिए काफी ज्यादा मुश्किल होनी वाली हैं.

Advertisment
Advertisment
डेविड वार्नर ने किया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बगावत, कहा पैसे नहीं मिले तो कोई खिलाड़ी नहीं करेगा बांग्लादेश और इंग्लैंड का दौरा 4
photo credit: google

उन्होंने आगे कहा कि  “ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, लेकिन अगर विवाद ज़ारी रहेगा तो हमारे पास विरोध करने के अलावा और कोई रास्ता नही होगा. हमने पूरी जिंदगी ऑस्ट्रेलिया के खेलना का सपना देखते है और खेलना भी चाहते है. लेकिन अगर बोर्ड नही मानेगा तो हम बांग्लादेश के दौरे पर नही जाएँगे.”  

पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही सचिन, सहवाग और गांगुली को छोड़ ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

हम युवा खिलाड़ी को सुरक्षित करना चाहते हैं 

डेविड वार्नर ने किया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बगावत, कहा पैसे नहीं मिले तो कोई खिलाड़ी नहीं करेगा बांग्लादेश और इंग्लैंड का दौरा 5
photo credit: google

उन्होंने भुगतान को लेकर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि “हम चाहते है कि घरेलू खिलाड़ियों और महिला खिलाड़ियों को बराबर का हिस्सा मिले. मैं भी घरेलू क्रिकेट से यहाँ तक आया हूँ. मैं चाहता हूँ युवा खिलाड़ियों  को भविष्य में कोई भी परेशानी न हो.”