ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद वार्नर ने दिया भावुक बयान 1

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रही सीरीज के तीसरे मैच के दौरान पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने लंच से पहले ही शतक लगा दिया और अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया. डेविड वार्नर दुनिया के ऐसे 5वें बल्लेबाज़ बन गए, जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन के लंच से पहले ही शतक लगाया हो. आखिरी बार इससे पहले यह कारनामा पाकिस्तान के माजिद खान ने 1976 में किया था.

यह भी पढ़े :भारत के अजिंक्य रहाणे से सीख लेकर भारत के खिलाफ उतरने को तैयार है यह खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

डेविड वार्नर ने भावुक होते हुये अपने इस ऐतिहासिक शतक को फिलिप ह्यूज़ के नाम करते हुए कहा, कि मैं “जब भी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर जाता हूँ, मुझे ऐसा लगता है जैसे ह्यूज़ मेरे साथ चल रहा है. बल्लेबाज़ी के दौरान मैं हमेशा सोचता हूँ,  ह्यूज़ मेरे साथ दुसरे छोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे है इसलिए मैं जो भी रन बनाता हूँ या कोई शतक लगता हूँ वह सब फिलिप ह्यूज़ के लिए है.

2014 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ़ हुये मैच के दौरान जब डेविड वार्नर बल्लेबाज़ी करने आ रहे थे तो उन्होंने  फिलिप ह्यूज़ के पुतले को अपने दांये हाथ के दस्ताने से छुआ था और फिर शतक भी लगाया था तब भी उन्होंने ऐसा ही भावुक बयान दिया था.

यह भी पढ़े : भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज़ रवि अश्विन ने उड़ाया इस हरफनमौला खिलाड़ी का मजाक

आगे अपने स्कोर के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिच से गेंदबाजों के लिए कोई स्विंग की मदद नहीं मिल रही थी इसलिए हमारे बल्लेबाज़ इतना बेहतर प्रदर्शन कर पाए. उन्होंने बताया जब मैं बल्लेबाज़ी कर रहा था तब भी मोहम्मद आमिर की कुछ गेंद ही स्विंग हुयी थी जब गेंद नयी थी लेकिन गेंद के पुराने होने के बाद किसी भी गेंदबाज़ को पिच से  कोई मदद नहीं मिली और ना ही किसीकी गेंद स्विंग हुयी.

Advertisment
Advertisment