सिडनी टेस्ट : डेविड वार्नर ने 41 साल बाद दोहराया यह कारनामा 1

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रही सीरीज की तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने 78 गेंद पर शतक लगाया और 5वें ऐसे बल्लेबाज़ बन गए जिन्होंने टेस्ट मैच में पहले दिन के लंच से पहले शतक लगाया हो. इससे पहले ये कारनामा करने वाले खिलाड़ी है.

विक्टर ट्रंपर, चार्ल्स मकर्टनी, डॉन ब्रेडमैन और  माजिद खाना.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : अनुराग ठाकुर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद यह पांच पूर्व खिलाड़ी बन सकते है अगले बीसीसीआई अध्यक्ष

अपने शतक के बाद वार्नर ने कहा,

“टेस्ट मैच के पहले दिन ही लंच से पहले शतक लगाना हर खिलाड़ी के लिए एक बहुत ख़ुशी की बात होती है, लेकिन मुझे इस रिकॉर्ड के बारे में बिलकुल पता नहीं थी, मैं बस अपना क्रिकेट खेल रह था, लेकिन जब मैं वापस आया तब डॉक्टर पीटर ब्रकनर ने मुझे इस रिकॉर्ड के बारे में बताया.”

उसके बाद वार्नर ने कहा, कि

Advertisment
Advertisment

“जब मैं मैच के दौरान 80 रन पर था, तब मैं सिर्फ इतना ही सोच रहा था, कि मुझे अपना शतक पूरा करना है और अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत देकर अच्छी स्थिति में पंहुचाना है. लंच से 25 मिनट पहले ही मैं 80 रन पर था मैंने तभी सोचा था, कि लंच से पहले ही शतक पूरा करूँगा लेकिन तब मेरे दिमाग में ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं था.”

यह भी पढ़े : डेविड वार्नर बोले अभी और अच्छा खेल दिखाना है

सबसे पहले यह रिकॉर्ड पूरा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ विक्टर ट्रंपर थे, जिन्होंने यह रिकॉर्ड 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ़ पूरा किया था. उसके बाद इस रिकॉर्ड की बराबरी 1926 में ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स मकर्टनी ने की उन्होंने भी यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ़ किया. फिर से इंग्लैंड के ही खिलाफ 1930 में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन ने यह कारनामा कर दिखाया. लगातार 3 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों द्वारा यह कारनामा करने के बाद चौथी बार यह कारनामा पाकिस्तान के माजिद खान ने कर दिखाया उन्होंने यह कारनामा न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ़ 1976 में किया.