ब्रेकिंग न्यूज: 15 साल के सफल और शानदार करियर के बाद आखिरकार इस दिग्गज ने किया सन्यास की घोषणा 1
photo credit : Getty images

इयान वेस्टवुड जो कि इंग्लैंड की काउंटी टीम वार्कीशायर के ओपनिंग बल्लेबाज और पूर्व कप्तान भी रह चुके है उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपने 15 साल के क्रिकेट जीवन से सन्यास ले लिया है, वेस्टवुड 34 साल के थे और उनका जन्म इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था और उन्होंने अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत वार्कीशायर की यूथ टीम से किया था और उनका पहला क्लब मैच 11 साल की उम्र में खेला था.कभी विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज करने वाली डेनियल वायट अब इस भारतीय खिलाड़ी की बनी फैन, शेयर कर रही है तस्वीरे

भारत के खिलाफ किया पदार्पण

Advertisment
Advertisment
ब्रेकिंग न्यूज: 15 साल के सफल और शानदार करियर के बाद आखिरकार इस दिग्गज ने किया सन्यास की घोषणा 2
photo credit : Getty images

इयान वेस्टवुड ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच भारत की ए टीम के खिलाफ 2003 में खेला था, इसके बाद 2004 में हुयी काउंटी चैम्पियंन का भी वेस्टवुड हिस्सा रहे, जब उनकी टीम ने खिताब को अपने नाम किया था, फिर उन्हें 2009 में वर्कीशायर क्लब का कप्तान नियुक्त का दिया गया, जिसके बाद उन्होंने अपनी कप्तानी में वार्कीशायर क्लब को 2012 में फिर से खिताब जिताया था, वेस्टवुड ने 159 प्रथम श्रेणी मैच खेले है जिसमे इस खिलाड़ी ने 16 शतक लगायें है.सौरव गांगुली ने चैम्पियन्स ट्राफी के दौरान सानिया मिर्जा को कहा था पाकिस्तानी समर्थक, अब सानिया ने दिया करारा जवाब

मुझे अपने कैरियर पर गर्व है

ब्रेकिंग न्यूज: 15 साल के सफल और शानदार करियर के बाद आखिरकार इस दिग्गज ने किया सन्यास की घोषणा 3
photo credit : Getty images

इयान वेस्टवुड ने अपने क्रिकेट जीवन से सन्यास लेने के बाद कहा कि “अपनी घरेलू काउंटी टीम के लिए खेलना मेरा बचपन से सपना था जो कि पूरा हुआ मुझे अपने 15 साल के क्रिकेट जीवन पर गर्व है, मैं उस टीम का हिस्सा रहा हूँ जिसने काउंटी चैम्पियंनशिप जीती है और मैंने इस क्लब की कप्तानी भी की है.” वेस्टवुड ने अपना आखिरी शतक इस सीजन की शुरुआत में लगाया था जो कि सरे के खिलाफ 153 रन की पारी थी इस सीजन वार्कीशायार क्लब का सीजन बेहद ही खराब गया है और टीम डिविजन वन में सबसे निचले पायदान पर है.

सन्यास का निर्णय मुश्किल था

Advertisment
Advertisment
ब्रेकिंग न्यूज: 15 साल के सफल और शानदार करियर के बाद आखिरकार इस दिग्गज ने किया सन्यास की घोषणा 4
photo credit : Getty images

वेस्टवुड ने अपने सन्यास के निर्णय पर बोलते हुए कहा कि ये निर्णय लेना मेरे लिए बेहद ही कठिन था लेकिन मुझे यही सही वक्त लगा इस निर्णय को लेने के लिए मैं उन सभी लोगो का धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने मुझे इतने सालों तक समर्थन किया जिसमे मेरी टीम के कोच और खिलाड़ी भी शामिल है, अब मै अपना वक्त परिवार के साथ बिताना चाहता हूँ लेकिन मैं एजबेस्टन के मैदान पर आता रहूँगा क्रिकेट देखने के लिए.कुंबले के कोच पद छोड़ने के बाद अब पहली बार संजय बांगर ने तोड़ी अपनी चुप्पी और इस मुद्दे पर दिया चौकाने वाला बयान

ब्रेकिंग न्यूज: 15 साल के सफल और शानदार करियर के बाद आखिरकार इस दिग्गज ने किया सन्यास की घोषणा 5
photo credit : Getty images