भारतीय टीम को दो विश्वकप व आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को दो खिताब दिलाने वाले व आईपीएल 10 में पुणे की तरफ से खेलने वाले महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने खराब फॉर्म पर बोलने वाले आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है. उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है, कि उन्हें क्यों विश्व का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माना जाता है.IPL: क्या आप जानते हैं आईपीएल में किस टीम के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा जीत और हार का रिकॉर्ड
कल शनिवार को खेले गये पुणे बनाम हैदराबाद के मैच में धोनी ने 34 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई. धोनी ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके व 3 छक्के भी लगाए.
मनोज तिवारी ने इस जीत के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट किया और धोनी की तारीफ की और कहा “मेरी पहली बार माही भाई के साथ बल्लेबाजी चल रही थी और मैंने उनसे सीखा और अनुभव किया, कि कैसे किसी बड़े लक्ष्य का पीछा किया जाता है.”
Was my 1st time batting with Mahi bhai n that too in a run chase. A great experience n learning just watching the master finish it off. @IPL pic.twitter.com/6KRLb5mFNO
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) April 22, 2017
गौरतलब है, कि कल शनिवार को खेले गये पहले मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, हैदराबाद की टीम लय में थी, इसलिए ये लक्ष्य काफी मुश्किल नजर आ रहा था. जवाब में उतरी पुणे की टीम 98 रन पर अपने तीन अहम विकेट गंवा चुकी थी और अब सारी उम्मीद आइपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स और पूर्व कप्तान धोनी से थी. इसी बीच 121 के कुल स्कोर पर स्टोक्स भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए मगर धोनी ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और मनोज तिवारी के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी. IPL10: पुणे बनाम हैदराबाद ये रहे मैच के 5 बड़े निर्णायक क्षण
दोनों ने मिलकर 23 गेंदों में नाबाद 58 रनो की साझेदारी की इस साझेदारी में खास बात यह रही, कि आखिरी 3 ओवर में पुणे को 47 रनों की जरुरत थी. जो इन दोनों ने मिलकर बना डाले. मनोज तिवारी ने भी 8 गेंदों में 17 रन का अच्छा योगदान दिया.