वाशिंगटन सुंदर ने बताई इंग्लैंड दौरे पर जीत मिलने की रणनीति 1

भारतीय टीम को इंग्लैंड की सरजमी पर एक लम्बी श्रृखंला मेजबान टीम के खिलाफ खेलनी है. खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में तीन वनडे, पांच टेस्ट मैच और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम इण्डिया के पास विदेशी सरजमी पर शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी.

इंग्लैंड दौरे पर मिलेगा इन्हें फायदा

Advertisment
Advertisment
वाशिंगटन सुंदर ने बताई इंग्लैंड दौरे पर जीत मिलने की रणनीति 2
©ICC/BCCI

इसी बीच इंग्लैंड दौरे पर जानी वाली टीम में शामिल किए जा चुके युवा खिलाड़ी वाशिगंटन सुंदर ने मीडिया से खास बातचीत की,जिसमें उन्होंने कहा कि,

“अगर इंग्लेैंड की पिचों को तेज गेंदबाजों के अनुकूल माना जा रहा है, तो निश्चित रूप से स्पिनर के लिए काफी कुछ करने को होगा। ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं इंग्लिश के पिचों के अनुकूल खुद को ढाल लूंगा। “

वाशिगंटन ने बतायी अपनी रणनीति

वाशिंगटन सुंदर ने बताई इंग्लैंड दौरे पर जीत मिलने की रणनीति 3

अपनी बात को जारी रखते हुए युवा क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“हमेशा से ही मेरा सपना इंग्लैंड में खेलना का था और आज मुझे यह चुनौती बतौर खिलाड़ी मिल रही है. वहीं गेंदबाजी में अगर आप नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं, तो आपको सीम को अच्छी तरह से उपयोग करना चाहिए। भले ही आप एक स्पिनर गेंदबाज हो। इससे आपको विकेट लेने मे ंखासा फायदा मिलेगा।”

कुछ ऐसा रहा अर्न्तराष्ट्रीय करियर

वाशिंगटन सुंदर ने बताई इंग्लैंड दौरे पर जीत मिलने की रणनीति 4

18 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर एक बल्लेबाज आलराउंडर खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने अब तक अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से 6 टी20 मैच खेल चुके हैं। वहीं वनडे क्रिकेट करियर में श्रीलंका के खिलाफ वाशिंगटन ने अपना डेब्यू वनडे मैच खेला है,जो कि उनका अब तक खेला गया एकमात्र वनडे मैच था।

इसके कारण वाशिगंटन सुन्दर के लिए इंग्लैंड का दौरा बेहद ही चुनौती भरा रहेगा, जिसके कारण यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि कि वाशिंगट सुंदर टीम इण्डिया की तरफ से किस तरह का प्रदर्शन इंग्लैंड की सरजमी पर करते है